एमपी में आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित

एमपी में आयुष स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु काउंसलिंग कार्यक्रम घोषित

देवास। अमलतास इंस्टिट्यूट ऑफ़ होम्योपैथी के प्राचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह भदोरिया ने बताया कि संचालनालय आयुष, मध्यप्रदेश ने बीएचएमएस, बीएएमएस एवं बीयूएमएस स्नातक पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यह प्रवेश प्रक्रिया NEET UG-2025 की मेरिट सूची के आधार पर संपन्न होगी।
प्रथम चरण की ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया 11 से 15 सितम्बर 2025 तक चलेगी। पंजीयन एवं दस्तावेज़ सत्यापन के बाद 19 से 21 सितम्बर तक विकल्प भरने की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके उपरांत 24 सितम्बर को प्रथम चरण की सीट आवंटन सूची जारी होगी तथा आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश के लिए 25 से 27 सितम्बर तक समय दिया जाएगा।
द्वितीय चरण का पंजीयन 26 से 28 सितम्बर 2025 तक होगा। विकल्प भरने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर रहेगी। सीट आवंटन 08 अक्टूबर को किया जाएगा और प्रवेश प्रक्रिया 09 से 11 अक्टूबर तक चलेगी।
तृतीय चरण की पंजीयन प्रक्रिया 22 से 24 अक्टूबर 2025 तक होगी। सीट आवंटन 03 नवम्बर को होगा और प्रवेश 04 से 06 नवम्बर तक कराया जाएगा।
अमलतास आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनीता घोडके द्वारा बताया गया की “संचालनालय आयुष, मध्यप्रदेश द्वारा घोषित काउंसलिंग कार्यक्रम से विद्यार्थियों को अपने भविष्य की दिशा तय करने का अवसर मिलेगा।
संचालनालय आयुष ने स्पष्ट किया है कि पंजीयन उपरांत अभ्यर्थियों को शासकीय आयुष महाविद्यालय में अपने सभी अभिलेखों का सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। साथ ही, एक बार सत्यापन होने के बाद अभ्यर्थी अपने पंजीयन में कोई परिवर्तन नहीं कर सकेंगे।विस्तृत जानकारी एवं समय सारणी अभ्यर्थी www.ayush.mp.gov.in एवं https://ayush.mponline.gov.in पर देख सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चेयरमैन श्री मयंकराज सिंह भदोरिया ने कहा कि यह प्रक्रिया विद्यार्थियों को पारदर्शी एवं सुगम प्रवेश दिलाने के उद्देश्य से की जा रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay