देवास के श्रेष्ठ आलराउंडर खिलाड़ी शांतनु रघुवंशी को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा आयोजित अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए म.प्र टीम में चयनित किया गया है । शांतनु रघुवंशी बैटिंग आलराउंडर की हैसियत से टीम में शामिल किए गए है । उक्त जानकारी देते है उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ महेंद्र सिकरवार और देवास जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सय्यद मकसूद अली ने बताया कि शांतनु ने संभागीय टूर्नामेंट में उज्जैन संभाग की ओर से खेलते हुए एक शतक और दो अर्धशतक लगाए और धुर्व पांडे ट्रॉफी में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया । उनके इसी प्रदर्शन के आधार पर म.प्र क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर-19 टीम के लिए चयनित किया गया । वीनू मांकड़ ट्रॉफी के प्रदर्शन के आधार पर ही भारतीय अंडर – 19 टीम का चयन किया जाता है । शांतनु रघुवंशी उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष एवं पूर्व खिलाड़ी अरुण रघुवंशी के पुत्र है ।
इस उपलब्धि पर उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष कल्पना परुलेकर,सचिव सुरेंद्र काबरा, डॉ संजीव जैन, शिवेंद्र तिवारी, मोहनलाल शर्मा, भगवान सिंह जाधव,श्रीकांत बक्शी,कुमेर वर्मा, आदिल पठान,मनोज शर्मा, महेश सोनी, अर्जुन यादव, आशीष सिंह, वैभव अभ्यंकर, अजय पटेल, मुकेश सिंह, ऋषभ रघुवंशी, शोएब खान, इंद्रजीत राठौर आदि ने बधाई प्रेषित की ।