70 वें गणतंत्र दिवस के राष्ट्रीय उत्सव पर देवास के परेड ग्राउंड में कई रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाॅं दी गई। भोपाल रोड़ स्थित सेन थाॅम एकेडमी ने भी इस उत्सव में बडे़ ही जोश एवं उत्साह के साथ भाग लेकर प्रथम पुरस्कार अर्जित किया ।
यह पुरस्कार माननीय श्री सज्जनसिहं वर्मा द्वारा विजेता विद्यार्थियों को प्रदान किया गया। सेन थाॅम एकेडमी के विजेता विद्यार्थियों ने सड़क यातायात, सुरक्षा एवं स्वच्छता विषय आधारित अत्यंत मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों के इस समूह नृत्य ने जन-जन को संदेश दिए कि वे सड़क यातायात के नियमों का पालन करें । वाहनों की गति पर विशेष ध्यान दें एवं अपने शहर को साफ-स्वच्छ बनाए रखें ।
साथ ही गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर सेन थाॅम एकेडमी में मुख्य अतिथि के रूप में कक्षा दूसरी के छात्र हर्ष जजपूरियाॅं द्वारा ध्वजारोहण किया गया । विगत वर्ष 2017-18 में प्रायमरी विभाग में सबसे अधिक प्राप्तांक प्राप्त करने के कारण इन्हें इस सम्मान से नवाज़ा गया।