चेक में छेड़छाड़ कर कोर्ट के लिपिक, भृत्य और एक अन्य ने हड़पे 2 लाख

चेक में छेड़छाड़ कर कोर्ट के लिपिक, भृत्य और एक अन्य ने हड़पे 2 लाख

देवास। श्रम न्यायालय के लिपिक और भृत्य सहित अन्य व्यक्ति ने मिलकर कोर्ट से मिले एक चेक में छेड़छाड़ की। 4600 रुपये की जगह दो लाख 4600 लिखकर चेक बैंक में लगा कर रुपए कैश करवा लिए। मामला करीब 4 महीने पुराना है जिसमें कोर्ट द्वारा पिछले दिनों आवेदन दिया गया और जांच के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार श्रम न्यायालय में पदस्थ भृत्य नूर सिंह, लिपिक राजेंद्र बहादुर ताम्रकार और भृत्य के एक रिश्तेदार ने मिलकर 4600 रुपये के चेक में हेराफेरी कर राशि 204600 अंकित कर दी। देना बैंक में जब चेक पहुंचा तो बैंक वालों को भी इसमें कोई शंका नहीं हुई है और आसानी से चेक क्लियर हो गया। बाद में इस हेराफेरी का पता लगा तो कोर्ट की ओर से आवेदन दिया गया जिसकी जांच के बाद कल रात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया। बताया जा रहा है केस दर्ज होने के लिए भी मामला तीन थानों में झूलता रहा। आवेदन औद्योगिक थाने में दिया गया था, कोर्ट सिविल लाइन थाना क्षेत्र में है और संबंधित बैंक कोतवाली में। आखिरकार कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply