श्रद्धालुओं से मारपीट प्रकरण में आरोपियों का जुलूस निकाला

श्रद्धालुओं से मारपीट प्रकरण में आरोपियों का जुलूस निकाला

दो महिलाएं, दो पुरुष और एक नाबालिग पर मामला दर्ज, सभी गिरफ्तार

देवास। माता टेकरी पर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं से मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए बुधवार को आरोपियों का जुलूस निकाला। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पुलिस सुरक्षा घेरे में घटनास्थल तक पैदल ले जाया गया और वहां पूछताछ कर घटना का सत्यापन किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद रहे और पूरे घटनाक्रम को देखते रहे। मंगलवार को उत्तरप्रदेश से आए श्रद्धालुओं के साथ प्रसादी विक्रेताओं द्वारा मारपीट, गाली-गलौज और अभद्रता किए जाने की घटना सामने आई थी। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुन्नी बाई, सोनू पति, सागर, मनोज और एक नाबालिग सभी निवासी देवास के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। कोतवाली थाना पुलिस ने बताया कि आरोपियों को इंडियन बैंक के सामने स्थित प्रसादी की दुकानों पर ले जाया गया, जहां श्रद्धालुओं से विवाद और मारपीट हुई थी। जुलूस के दौरान पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने मारपीट की बात स्वीकार की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में दर्ज सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं और नाबालिग को न्यायालय के निर्देशानुसार बाल सुधार गृह भेजा जाएगा। वहीं, शेष आरोपियों पर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। यह घटना जहां श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस पहुंचाने वाली रही, वहीं आरोपियों का जुलूस निकालने की कार्रवाई ने लोगों में यह संदेश दिया कि ऐसे मामलों में किसी भी तरह की लापरवाही या अपराध बख्शा नहीं जाएगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay