अभियान चलाकर बनाये आयुष्मान कार्ड, देवास जिले में 11 लाख से अधिक हितग्राही होंगे लाभान्वित
शहरी और ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों को 10 हजार रूपये ऋण उपलब्ध करायें – कलेक्टर शुक्ला
15 जनवरी 2021 को रोजगार मेले का आयोजन
देवास, 16 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्टर महेन्द्र सिंह कवचे, एसडीएम प्रदीप सोनी, डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन सिंह गौड सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि अभियान चलाकर प्रत्येक अनुभाग में 15 सौ आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन बनाये जाये। जिले में 11 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित होंगे। सभी अधिकारी अपने विभाग से जुडे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड अभियान चलाकर बनवाये। आयुष्मान कार्ड बनने से गरीब परिवार भी शासकीय एवं प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज निःशुल्क करा सकेंगे। कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि जिले में सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनाया जाये। हितग्राही इसके लिये आवश्यक दस्तावेजों में समग्र आईडी, आधार कार्ड और वोटर आईडी साथ लेकर जाएं तथा अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर श्री शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयुष्मान कार्ड के मिल जाने से परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होता है या उसे शल्य चिकित्सा की आवश्यकता होती है तो उसे वर्ष में 5 लाख तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। कलेक्टर शुक्ला ने खाद्य अधिकारी को निर्देश दिये कि पात्र हितग्राहियों को खाद्यान पर्ची देकर खाद्यान का वितरण करें।
कलेक्टर शुक्ला ने सभी एसडीएम और सीईओ को निर्देश दिये कि प्रधान मंत्री शहरी एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना अन्तर्गत स्वीकृत आवेदनों को 10 हजार रूपये का ऋण उपलब्ध करायें। हितग्राहियों की केवायसी के लिए डॉक्यूमेन्ट लेकर बैंक जाये और शतप्रतिशत आवेदन स्वीकृत करवाये। यह योजना सरकार की मुख्य योजना है। योजना अन्तर्गत अभियान चलाकर आवेदन स्वीकृत करायें। सभी संबंधित अधिकारी लक्ष्य बनाकर काम करें। आवेदन में क्या कमी है, यह भी देखे और कमी को पूरा कर आवेदन लगाये। कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि योजना अंतर्गत स्वीकृत आवेदनों की मानिटरिंग वे स्वयं करेंगे।
कलेक्टर शुक्ला ने बताया कि 15 जनवरी 2021 को रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। सभी विभागों को रोजागार मेले के लिए लक्ष्य दे दिया गया है। सभी अधिकारी लक्ष्य के अनुसार रोजगार उपलब्ध कराये। कलेक्टर श्री शुक्ला ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये के रोजगार मेले में अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराया जाये।
कलेक्टर शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देश दिये की सीएम हेल्पलाईन पर लम्बित शिकायतों के निराकरण के लिए विशेष कैम्प का आयोजन आरसीबीसी सेंटर देवास में किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विशेष कैम्प में सभी अधिकारी अपने विभाग की लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण तुरन्त करें। सभी अधिकारी आंशिक रूप से बंद शिकायतों की सूची निकाले और उन्हें संतुष्टि पूर्वक बंद करें। सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें अनअटेन्डेन्ट नहीं रहना चाहिये। कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि नगरीय प्रशासन, कृषि, पीएचई, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, ऊर्जा, राजस्व तथा स्वास्थ्य विभाग विशेष रूप से अभियान चलाकर सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण करें।
कलेक्टर शुक्ला ने निर्देश दिये कि एल-1 पर जैसे ही शिकायत आये अधिकारी शिकायतकर्ता से बात करें और उसका निराकरण करें। बैठक में बताया गया कि हर जिले की रैंकिंग सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण के आधार पर होगी। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायतों का निराकरण करें। प्रदेश स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने वाले पांच अधिकारियों को मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया जायेगा।