कलेक्टर शुक्‍ला को जनसुनवाई में आवेदकों ने बताई अपनी समस्याएं

जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

देवास, 05 जनवरी 2021;जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्टर  चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे आवेदकों ने अपने आवेदन कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला के समक्ष प्रस्तुत किए। कलेक्‍टर  शुक्‍ला ने आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

बीमा राशि दिलाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक रोहन पटेल ने आवेदन दिया कि पिता की मृत्‍यु उपरांत सोसायटी सेवा सहकारी संस्‍था जमोनिया के द्वारा किसी भी प्रकार से न ही बीमा दिया गया है न ही पिता की जमा राशि रूपये दिये गये है। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए।
स्‍कालरशीप दिलाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक पर्वत सिंह चौहान ने स्कालरशीप दिलाने के लिए आवेदन दिया गया। आवेदक पर्वत सिंह चौहान ने बताया कि उनके द्वारा 2019 में कालम्‍भा कम्‍प्‍यूटर से मोबाईल रिपेरिंग का कोर्स दिव्‍यांग कोटे के अंतर्गत किया गया, जिसके अंतर्गत 6 हजार रूपये की स्‍कालरशीप का कहॉ गया। किंतु आज तक स्‍कालरशीप नही मिली। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए।
सायकल आंवटि‍त कराई जाए
जनसुनवाई में आवेदक वंदना निगम ने मजदूर डायरी पर पैसे जमा करने के बावजूद भी सायकल आंवटित नहीं किये जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए।
आने-जाने का आम रास्‍ता खुलवाया जाए
जनसुनवाई में ग्राम नागदा वार्ड 45 के निवासियों ने आने-जाने का आम रास्‍ता खुलवाने के लिए आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए।
पेंशन एवं चिकित्‍सा प्रति पूर्ती दिलाई जाए
जनसुनवाई में आवेदक लक्ष्‍मी लोधी ने पेंशन एवं चिकित्‍सा प्रति पूर्ती दिलाई जाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए।
पट्टा दिलाया जाये
जनसुनवाई में आवेदक बल्‍लु निवासी भौंरासा ने पट्टा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया। आवेदन पर सुनवाई करते हुए कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने संबंधित विभाग को नियमानुसार कार्यवाही कर निराकरण हेतु ‍निर्देश दिए।
जनसुनवाई में प्रात्रता पर्ची बनाने, फसल बीमा की राशि दिलाने, अतिक्रमण हटवाने, इलाज के लिए सहायता दिलवाने, मीटर बदलवाने, प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, रास्ते पर से अतिक्रमण हटाने, सहित अन्य आवेदन पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जांच कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिए।

Post Author: Vijendra Upadhyay