जिले में 16 जनवरी से चलाया जायेगा वैक्सिनेशन कार्यक्रम

कलेक्टर शुक्ला की अध्यक्षता में समय-सीमा संबंधी बैठक

———–

———–

20 जनवरी को होगा रोजगार मेले का आयोजन

———-

‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ के तहत निरन्‍तर कार्यवाही करें

————

 देवास, 13 जनवरी 2021/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला की अध्यक्षता में   समय-सीमा संबंधी लंबित पत्रों के निराकरण की प्रगति तथा अंतरविभागीय समन्वय से संबंधित मामलों की समीक्षा बैठक कलेक्‍टर सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती शीतला पटले, अपर कलेक्‍टर प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर महेन्‍द्र सिंह कवचे, डिप्‍टी कलेक्‍टर त्रिलोचन गौड़, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रिया वर्मा, सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारीगण उपस्थित थे।

            बैठक में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि कोरोना वायरस वैक्‍सीनेशन के संबंध में सारी तैयारियां पूरी कर लें। वैक्‍सीनेशन के लिए जिला अस्‍पताल में कन्‍ट्रोल रूम बनाया जाये। जिले में 16 जनवरी से वैक्सिनेशन कार्यक्रम चलाया जायेगा। इसके लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाये। वैक्‍सीनेशन के संबंध में चिकित्‍सकों, अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दें। वैक्‍सीन कक्ष में सीसीटीवी कैमरे लगाये तथा अन्‍य आवश्‍यक सुविधाएं सुनिश्चित करें। वैक्‍सीनेशन कक्ष में लाईट और सभी आवश्‍यक व्‍यवस्‍था होनी चाहिए।

            कलेक्‍टर शुक्‍ला ने संबंधित अधिकारियों को रबी 2021-22 का पंजीयन की सारी तैयारी पूर्ण करे ले। 25 जनवरी से रबी फसल का पंजीयन शुरू होगा। उन्‍होंने उद्यानिकी विभाग को निर्देश दिये कि ‘’एक जिला एक उत्‍पाद’’ के तहत उत्‍पाद के चल रहे कार्य की प्रगति की जानकारी भोपाल मुख्‍यालय पोर्टल पर दर्ज कराये। उन्‍होंने खाद्य एवं औषधी विभाग को निर्देश दिये कि ‘’मिलावट से मुक्ति अभियान’’ के तहत निरन्‍तर कार्यवाही करें।  

            कलेक्‍टर शुक्‍ला ने 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्‍होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिकों के बैठने की समुचित व्यवस्था की जाए। सभी अधिकारी गणतंत्र दिवस पर अपने विभागीय शासकीय कार्यालयों में ध्वजारोहरण व प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करें। कार्यक्रम स्थल पर मास्क व सेनेटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।

            बैठक में कलेक्‍टर शुक्‍ला ने बताया कि आगामी 20 जनवरी को पूरे प्रदेश में रोजगार मेलो का आयोजन किया जायेगा। देवास जिले में भी रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। रोजगार मेले में जिले दिव्‍यांगों को भी पात्रता अनुसार रोजगार उपलब्‍ध कराया जायेगा। मेले में विभिन्न कंपनियों के माध्यम से युवक-युवतियों को इण्‍डस्‍ट्री की रिक्वायरमेंट के हिसाब रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। इस संबंध में कलेक्टर श्री शुक्ला ने रोजगार मेले के आयोजन के संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर ने शासकीय विभागों में आउट सोर्स के माध्यम से भी रोजगार उपलब्ध कराया जाने के संबंध में निर्देश दिए।

            बैठक मे बताया गया कि देवास जिले में 26 जनवरी 2021 तक 15 दिवसीय ‘’सम्‍मान’’ अभियान चलाया जा रहा है। जिले में सभी विभागों के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जायेगा। इस अभियान का उद्देश्य महिला अपराध के उन्मूलन में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना, महिलाओं और बालिकाओं के लिए सम्मानजनक एवं अनुकूल वातावरण तैयार करना और आम लोगों को कानूनी प्रावधानों के प्रति इस तरह जागरूक करना है कि वे महिला सुरक्षा के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभा सकें। अभियान में महिलाओं को साइबर अपराध से सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के कार्य भी किए जाएंगे। निबंध, चित्रकला, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस 15 दिवसीय अभियान में महिला अपराधों के विरूद्ध सामाजिक जनचेतना, महिला सुरक्षा, और सम्मान से संबंधित विषय पर प्रतियोगिताएं सम्पन्न करवाना और सायबर सुरक्षा शामिल हैं।

            कलेक्‍टर शुक्‍ला ने निर्देश दिये कि आयुष्‍मान कार्ड बनाने का अभियान जारी रखे। सभी अधिकारी अपने विभाग से जुडे हुए हितग्राहियों का आयुष्‍मान कार्ड अभियान चलाकर बनवाये। आयुष्‍मान भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्‍य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्‍तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्‍ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। कार्ड बनवाने के लिए परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज आवश्‍यक है। कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि जिन विभागों में अधिक शिकायतें लम्बित हे वह विभाग अभियान चलाकर शिकायतों का निराकरण करें तथा व्‍यक्तिगत रूप से शिकायतकर्ता से मिलकर संतुष्‍टी पूर्वक शिकायतों का निराकरण करें। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों का एल-1 पर ही निराकरण करें तथा शिकायतें एल-02 पर ना पहुंचे, इसका विशेष ध्यान रखे। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि 100 दिन से अधिक समय से लंबित शिकायतों का निराकरण करना सुनिश्चित करें।                  

Post Author: Vijendra Upadhyay