- एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने पत्रकारवार्ता में किया खुलासा
देवास। पुलिस ने सुनसान सड़को, बायपास पर आवारा पशुओं को चार पहिया वाहन में डालकर गोकशी करने वाले गिरोह के 5 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से तीन पिस्टल और 2 छुरे भी जप्त किए है। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर गोकशी सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। एसपी डॉ.शिवदयाल सिंह ने पत्रकारवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 16 मार्च की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि मक्सी रोड बाईपास पर सुनिधि गार्डन के पास कुछ लोग चार पहिया लेकर किसी वारदात को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 1) मुख्तियार अली पिता शब्बीर अली निवासी राजकुमार बाग धार रोड थाना चंदन नगर इंदौर, 2) फिरोज पिता सोनू उर्फ यूनुस शाह निवासी मोमनटोला थाना नाहर दरवाजा,
3) अकील काला उर्फ जावेद शेख पिता असलम शेख निवासी जोशीपुरा थाना कोतवाली देवास,
4) अमन उर्फ शेट्टी पिता युसूफ शाह निवासी मुक्ति मार्ग,
5) माजिद अंसारी पिता राजिक अंसारी निवासी चंदन नगर, इंदौर के द्वारा पशुओं को काटने के लिए वाहन में भरकर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था।
पुलिस ने मौके पर मुख्त्यार नेता साबिर अली और फिरोज शाह गिरफ्तार किया। वही अकील काला उर्फ जावेद, अमन उर्फ शेट्टी तथा माजिद अंसारी मौका पाकर कार एमपी 09 डीजे 8127 भाग गए। बीएनपी पुलिस में घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया।