कलेक्टर शुक्ला ने ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति गठन करने के दिए निर्देश

देवास, 10 मई 2021/ कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने निर्देश दिए कि ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 की रोकथाम हेतु ग्राम पंचायत के प्रत्येक ग्राम में ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति का गठन तत्काल किया जाएं। उन्होंने कहा है कि उक्त व्यक्तियों की ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में संबंधितों के नाम, पद एवं मोबाइल नंबर, सहित गठित ग्राम वार आपदा प्रबंधन समिति की जानकारी कलेक्टर कार्यालय प्रेषित करें। उक्त कार्यवाही संबंधित एसडीएम के निर्देशन में तहसीलदार एवं सीईओ जनपद पंचायत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

आपदा प्रबंधन समिति दायित्व

 ग्राम में जनता कोरोना कर्फ्यू का पालन करवाना। सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजनों पर लगे प्रतिबंध का पालन करवाना। ग्राम पंचायत स्तरीय सर्वेलाइन्स टीम/ किल कोरोना अभियान की गठित टीम से ग्राम के प्रत्येक परिवारों का सर्वेक्षण कराकर सामान्य लक्षण वाले व्यक्तियों का चिन्हांकन करवाना, संभावित संक्रमितों का स्वास्थ्य परीक्षण करवाना एवं उनको आवश्यक दवाई वितरण करवाना। संभावित्त  संक्रमितों को होम/संस्थागत क्वारेन्टीन करवाना, बीमार व्यक्तियों का कोरोना सैम्पल जांच करवाना। गंभीर मरीज को कोविड केअर सेंटर/नजदीकी हास्पिटल में रेफर करवाना। समय-समय पर शासन द्वारा जारी निर्देशों को पालन कराना हैं। स्थानीय स्तर पर संक्रमण की रोकथाम, क़ानून व्यवस्था आदि अन्य उपायों के संबंध में चर्चा कर  निर्णय लेना।

  ग्राम स्तरीय आपदा प्रबंधन समिति में इन व्यक्ति नामांकित किया जाएं। जिनमें प्रमुख रूप से सबंधित पंचायत का प्रधान (सरपंच ), संबंधित हल्का पटवारी, संबंधित ग्राम पंचायत सचिव, संबंधित उपस्वास्थ केंद्र का एएनएम, जन अभियान परिषद प्रस्फुटन समिति का 01 सदस्य, ग्राम सुरक्षा समिति के 2 सदस्य,  ग्राम कोटवार  तथा ग्राम के 2 जनप्रतिनिधियों को शामिल कर सकते हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay