देवास 14 मई 2021 / कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने देवास जिले के पात्र नागरिकों से अपील की है कि वे आयुष्माशन कार्ड बनवाये। जिले में आयुष्माकन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी पात्र नागरिक आयुष्मान कार्ड बनवाए और योजना का लाभ उठाए। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत प्रति वर्ष पात्र परिवार को 5 लाख रूपये तक का इलाज मुफ्त मिलेगा। आयुष्माषन भारत ‘’निरामयम’’ योजना का उद्देश्य गरीब एवं असहाय परिवारों को गुणवत्तापूर्ण इलाज समय पर उपलब्ध कराना है। सभी संबल कार्ड धारी, खाद्यान पर्ची धारी एवं ऐसे सभी लोग जिनका नाम एस.ई.सी. सूची में हैं। वे सभी आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र है। आप अपना आयुष्मान कार्ड जिला चिकित्सा लय, सामुदायिक स्वाकस्थ्एय केन्द्रब बागली, सिविल अस्पताल कन्नौिद एवं प्राइवेट अस्पताल जहां आयुष्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है वहां पर नि:शुल्क रूप से बनवा सकते है।
कलेक्टर शुक्ला ने जनपद सीईओ को निर्देश दिए है कि 14 मई 2021 से प्रत्येक पंचायत के GRS न्यूनतम 25 आयुष्मान कार्ड प्रतिदिन के मान से बनावे। आयुष्मान कार्ड हेतु शेष बचे परिवार की सूची पंचायत पोर्टल से निकालकर कार्ड बनाने की कार्यवाही की जाए। कार्ड बनवाने के लिए अपनी परिवार समग्र आई.डी., आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड इनमे से कोई भी दस्तावेज लेकर पहुचना है। ऐसे परिवार जिनमें मुखिया का आयुष्मान कार्ड बना है। वे अपने परिवार के अन्य सभी सदस्यों का कार्ड बनवाएं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एम पी शर्मा ने बताया कि देवास जिले में कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड धारियों को मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना का लाभ/उपचार निःशुल्क पात्र परिवारों को दिया जा रहा है। आयुष्मान योजना में पात्र परिवारों के मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में उपचार किया जा रहा है।