कलेक्टर श्री शुक्ला ने सम्पूर्ण जिले में दिनांक 30 मई 2021 तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ाया

देवास, 15 मई 2021/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने पूर्व जारी कोरोना कर्फ्यू में आंशिक संशोधन करते हुए सम्पूर्ण देवास जिले में दिनांक 30 मई 2021 तक पूर्णत: कोरोना कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी किए हैं। जारी आदेशानुसार दिनांक 06.05.2021 को आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुक्रम में पूर्व में जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश में आंशिक संशोधन किया है। जारी आदेशानुसार सम्पूर्ण जिले में दिनांक 30.05.2021 तक कोरोना कर्फ्यू विस्तारित किया गया है।

इस दौरान सम्पूर्ण जिले सामाजिक, वैवाहिक कार्यक्रम, राजनीतिक, खेलकूद, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सार्वजनिक तथा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन पूर्णत: वर्जित रहेंगे। शेष आदेश यथावत रहेगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay