कोरोना कर्फ्यू का करे पालन, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले
———-
देवास, 15 मई 2021/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी चंद्रमौली शुक्ला ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि कोरोना वायरस से बचाव तथा संक्रमण रोकने संबंधित दिशा निर्देशों का पालन करते हुए अनिवार्य रूप से मास्क लगाए। कंटेन्मेंट और होम क्वारेन्टाइन संबंधित दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने कोरोना संक्रमण रोकने हेतु अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, थोड़े-थोड़े समय में साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करने का आह्वान किया है। उन्होंने सभी से आग्रह किया है कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है, इसका पालन करें। उन्होंने इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का पालन करने का भी आग्रह किया है।
कलेक्टर शुक्ला ने कंटेन्मेंट और होम क्वारेन्टाइन क्षेत्र के निवासियों से दिशा-निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करते हुए कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के प्रयासों में सहयोग का आह्वान किया है। उन्होंने नगरीय एवं ग्रामीणों रहवासियों से भी मास्क अनिवार्य रूप से लगाते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन अनिवार्य रूप से करने की बात कही है। उन्होंने जिले में कोरोना कर्फ्यू के तहत प्रतिबंधात्मक आदेशों का पालन करते हुए कोरेाना संक्रमण की चैन को तोड़ने में सहयोग का आह्वान जिलेवासियों से किया है।