कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु सांसद/विधायक निधि की अनुशंसा पर अनुशंसित राशि से कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में की जा रही व्यवस्था
देवास, 21 मई 2021/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमपी शर्मा ने बताया कि कोविड-19 महामारी के की दूसरी लहर पहले की तुलना में अधिक प्रभावित हुई है और कोरोना संक्रमितों के बढ़ते मामलों के साथ, मानवीय चुनौती दिन-ब-दिन सामने आ रही है। संकट के समय में प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जिले के जनप्रतिनिधि जिसमें देवास शाजापुर क्षेत्र सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, हाटपिपलिया विधायक मनोज चौधरी, खातेगांव विधायक आशीष शर्मा, सोनकच्छ विधायक सज्जनसिंह वर्मा, बागली विधायक पहाड़सिंह कन्नौजे द्वारा कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला को सांसद एवं विधायक निधि से जिले की स्वास्थय संस्थाओं में कोविड अस्पताल जिला अस्पताल साथ-साथ कोविड केयर सेन्टरों में मरीजों के लिए आवश्यक उपकरण संसाधन एवं दवाइयों की व्यवस्था के लिए राशि जारी कर अनुशंसा की गई।
सांसद एवं विधायक निधि की अनुशंसित राशि से ऑक्सीजन सिलेंडर युक्त बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन, नए पलंग बेड मेट्स, पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, बायपेप मशीन, मल्टी पेरा मशीन, एन-95 मास्क, पीपीई किट, सैनिटाइजर, इमरजेंसी मेडिसीन एवं आवश्यक दवाइयों की पर्याप्त व्यवस्था करते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी को उपलब्ध कराई गई है। साथ ही निरंतर आवश्यक उपकरणों एवं दवाइयों के लिए उपलब्धता को सुनिश्चित किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में दो ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट सहित ब्लॉक लेवल पर खातेगांव और हाटपिपलिया के लिए ऑर्डर जारी कर कार्य किया जा रहा है, जो शीघ्र पूर्ण होंगे।