देवास 19 जून 2021/ जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण और बीमारी की रोकथाम एवं बचाव के लिये जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरतंर प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही राज्य स्तर द्वारा जारी किये गये सभी दिशा निर्देशों का पालन भी किया जा रहा है। देवास जिले में 19 जून 2021 को प्राप्त 1121 सैम्पल की रिपोर्ट में सभी 1121 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 06 है। जिले में आज 01 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए है। जिले में आज दिनांक तक कोरोना संक्रमण से ग्रसित 51 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। जिले में आज दिनांक तक 02 लाख 01 हजार 986 सैंपल लिए गए, जिनमें आज दिनांक तक लैब से 02 लाख 01 हजार 477 सैंपलों की रिर्पोट प्राप्त हुई। जिसमें आज दिनांक तक 01 लाख 92 हजार 515 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। जिले में अभी तक कुल 7723 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हुए तथा अभी तक 7666 कोरोना संक्रमित मरीज उपचार उपरांत करोना संक्रमण से मुक्त हुए। जिले में अब तक का कोविड-19 रिकवरी रेट 99.26 प्रतिशत है तथा मोर्टीलिटी (मृत्युदर) 0.66 प्रतिशत है।
Related Posts '
10 NOV
सेन थॉम एकेडमी के प्रतिनिधि ने दुबई में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सहोदय सम्मेलन में भाग लिया
सेन थॉम एकेडमी के प्रतिनिधि ने दुबई में आयोजित...
10 NOV
देवास के शिक्षक आशीष गुप्ता ने गोवा में रचा इतिहास
देवास के शिक्षक आशीष गुप्ता ने गोवा में रचा...
09 NOV
स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित हुई देवास रन
स्वस्थ, स्वच्छ, हरा भरा देवास के लिए आयोजित हुई...
08 NOV
पुलिस बल में तनावमुक्त कार्य वातावरण हेतु तीन दिवसीय ध्यान सत्र का शुभारंभ
पुलिस बल में तनावमुक्त कार्य वातावरण हेतु तीन...

