स्‍वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह की हुई फायनल रिहर्सल

 मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड की सलामी की रिहर्सल की गई

देवास 13 अगस्त 2021/ 15 अगस्‍त 2021 स्‍वतंत्रता दिवस को पुलिस परेड ग्राउण्ड पर होने वाले मुख्य समारोह की आज शुक्रवार को फायनल रिहर्सल की गई। इस दौरान कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, अपर कलेक्‍टर श्री महेन्‍द्र सिंह कवचे, एएसपी श्री मंजीतसिंह चावला, एसडीएम प्रदीप सोनी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।  रिहर्सल के अन्तर्गत मुख्य अतिथि के आगमन से लेकर ध्वजारोहण, परेड की सलामी आदि की रिहर्सल की गई।

इस  दौरान मुख्य समारोह की तैयारियों तथा विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए। विदित है कि 15 अगस्‍त स्‍वतंत्रता दिवस को जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे मुख्य समारोह में खेल एवं युवा कल्‍याण, तकनीकि शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया ध्वजारोहण करेंगी। मुख्य समारोह प्रातः 9.00 बजे से आयोजित होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay