मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के 5 साल पूरे होने पर तीर्थयात्रियों का सम्मान 

 
मल्हार स्मृति मंदिर में हुआ गरिमामय कार्यक्रम, तीर्थयात्रियों ने साझा किए अपने अनुभव व सुझाव….
देवास। दिनांक 03 सितंबर 2017/मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के पांच साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार शाम को मल्हार स्मृति मंदिर में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस योजना के माध्यम से विभिन्न तीर्थस्थलों की यात्रा कर चुके यात्रियों का सम्मान कार्यक्रम के तहत किया गया। इस अवसर पर तीर्थयात्रियों ने यात्रा को लेकर अपने अनुभव सबके समक्ष साझा किए। 
कार्यक्रम की शुरुआत विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, महापौर श्री सुभाष शर्मा, कलेक्टर आशीष सिंह, फूलसिंह चावड़ा, रेवंत राजोले, गणेश पटेल आदि ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन से की। विधायक श्रीमती पवार ने कहा आज जो कार्यक्रम हो रहा है वो अनूठा है, जो सीएम की प्रिय तीर्थदर्शन योजना के पांच साल पूरे होने पर हो रहा है। सीएम ने श्रवण कुमार बनकर प्रदेश के लाखों माता-पिताओं को तीर्थ स्थलों के दर्शन करवाए हैं। उन्होंने अन्य धर्मों के लोगों के लिए भी इसी तरह की योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के दिया है। कलेक्टर सिंह ने कहा यह योजना सीएम की अभिनव पहल थी। समाज की अपेक्षाओं को देखते हुए इसका शुभारंभ पांच साल पहले किया गया था। देवास जिले में पांच साल में 8 हजार से अधिक बुजुर्ग इस योजना के तहत तीर्थ स्थलों के दर्शन कर चुके हैं। योजना की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यदि 100 सीटों का कोटा जिले को मिलता है तो आवेदन एक हजार के आसपास आते हैं। यात्रियों को हर तरह की सुविधाएं यात्रा के दौरान मिले, इस दिशा में सदैव प्रयास जारी रहेंगे। महापौर श्री शर्मा ने कहा सरकार की अति महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक तीर्थ दर्शन योजना है। आम तौर पर व्यक्ति सोचता है जीवन में सभी महत्वपूर्ण काम करने के बाद तीर्थ यात्रा पर जाएंगे लेकिन कई बार वो आर्थिक व अन्य कारणों से यात्रा पर नहीं जा पाता, सीएम ने इस योजना से उनकी समस्या का निराकरण कर दिया है। अब इस योजना मेें करीब 10 और तीर्थस्थलों को शामिल किया गया। शुभारंभ के दौरान अतिथियों का स्वागत संयुक्त कलेक्टर व योजना नोडल अधिकारी अंजलि जोसफ, एसडीएम पुरुषोत्तम कुमार, तहसीलदार राधा महंत, केएल तिलवारी आदि ने किया। मंच पर करीब दर्जनभर तीर्थयात्रियों का सम्मान करने के बाद कार्यक्रम खत्म होने पर अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने नीचे बैठे यात्रियों के पास पहुंचकर उनको गीता, शाल व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। संचालन अरविंद त्रिवेदी ने किया। 
यह अनुभव बताए तीर्थयात्रियों ने 
-ग्राम कुलाला के सीताराम यादव ने बताया यात्रा में बहुत बेहतर सुविधाएं रहीं, किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आई। सीएम के पास देना ही देना है, लेना कुछ नहीं। 
-रतनखेड़ी के प्रेमनारायण पटेल बोले कि योजना के तहत उन्होंने रामेश्वरम की यात्रा की। बहुत सुखद अनुभव रहा। श्रवण कुमार ने सिर्फ अपने माता-पिता को तीर्थ दर्शन करवाए थे लेकिन सीएम ने पूरे प्रदेश के बुजुर्गों की जिम्मेदारी ले रखी है। 
-टिगरिया के हरिराम पटेल ने यात्रा के अनुभव व आज भेंट में गीता मिलने पर भजन तन्ने पन्नो नी खोल्यो 
गीता ज्ञान को, कैसो भगत तू भगवान को… सुनाया। 

Post Author: Vijendra Upadhyay

Leave a Reply