प्रशासन हुआ सख्त अब होगा सर्चिंग आपरेशन

देवास। नगर निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि वेक्सीनेशन का महाअभियान 17 नवम्बर बुधवार को आयोजित है। द्वितीय डोज टीकाकरण में जिन नागरिकों को टीका लगाना है इस हेतु निगम आयुक्त ने बैठक आहूत कर निर्देश दिए। जिला स्वास्थ्य विभाग व निगम की टीम करेगी काम, आंगनवाडी कार्यकर्ता करेगी सहयोग, टीका केन्द्रों पर आने में असमर्थ व्यक्तियों को मोबाईल टीम घर जाकर लगाएगी टीका।

कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, आयुक्त विशालसिंह चौहान, एसडीएम प्रदीप सोनी की हुई चर्चा। चर्चा अनुसार आयुक्त ने बताया कि गुरूवार 18 नवम्बर से शासकीय कार्यालयों में जिन अधिकारियों, कर्मचारियों ने दूसरा टीका लगवा लिया है उन्हें मिलेगा प्रवेश तथा नगर निगम में भी अधिकारी एवं कर्मचारियों पर नियम लागू कर दिया गया है   नियत समय पर टीका लगवाएं अन्यथा दूूसरा टीका नहीं लगवाने वाले नागरिकों को भी नगर निगम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। कलेक्टर, आयुक्त ने नागरिकों के साथ शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों से अपील की है कि वे 17 नवम्बर को महावैक्सिनेशन महाअभियान में अपना दूसरा  टीका अवश्य लगाएं। होने वाली असुविधा से बचे। नियत समय पर अपना टीकाकरण का दूसरा टीका लगवाना सुनिश्चित करें अन्यथा आगामी दिनों में अस्पताल, मॉल, थियेटर तथा प्रतिष्ठानों, वैवाहिक कार्यक्रमों में प्रवेश प्रतिबंध होगा।

Post Author: Vijendra Upadhyay