श्रीमंत तुकोजीराव पवार की जयंती पर प्रतिभावान खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह

देवास। देवास जिला ओलंपिक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा एवं सचिव अनवर खान ने बताया कि श्रीमंत तुकोजीराव पवार की जन्म जयंती ( 17 नवम्बर ) पर प्रथम जिला ओलंपिक मैराथन एवं जिले के प्रतिभावान खिलाडिय़ों, पूजा जाट कुश्ती, तन्मय मेहता रोलर स्केटिंग, भूमिका यादव वॉलीबॉल, विनायक उत्पर्या कबड्डी, वाहिबा शेख जम्परोप, संजना बिंजवा डॉजबॉल, खुशबू यादव कबड्डी, रोहित नापित, फुटबाल, निशीथ यादव बास्केटबॉल, मुस्कान श्रीवास्तव कराटे,अपूर्वा मिश्रा कराते, दिशा रेड्डी पेंचक सिलाट के राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय खिलाडिय़ों का सम्मान समारोह 17 नवम्बर को प्रात 10.30 बजे संपन्न होगा।  मैराथन दौड़ के लिए 16 नवम्बर तक 700 खिलाड़ी पंजीकृत हो चुके है। मैराथन दौड़ प्रात 9.30 बजे कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम विकास नगर से प्रारंभ होकर इंडोर स्टेडियम भोपाल रोड़ पर समाप्त होगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay