कैलाश राजानी की स्मृति में निशुल्क चर्मरोग शिविर संपन्न

देवास। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत देवास के तत्वावधान में स्व. कैलाश राजानी की स्मृति में उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर 21 नवम्बर को विक्रम सभा भवन जवाहर चौक में निशुल्क चर्मरोग शिविर का आयोजन  किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वर्तमान विधायक एवं पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा एवं विशेष अतिथि पूज्य सिंध हिंदू पंचायत अध्यक्ष विष्णु तलरेजा एवं समाजजनों ने स्व कैलाश राजानी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिविर में चर्म, केश एवं लेजर विशेषज्ञ डॉ. त्रशिता राजानी द्वारा मरीजों का परीक्षण कर उचित परामर्श एवं निशुल्क दवाई वितरित की। पूज्य सिंध हिंदू पंचायत की अपील पर आमजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया। शिविर में शंकर तलरेजा, महेश राजानी, अशोक पेशानी, मनोज आहजा, कमल चावला, अशोक मनवानी,  महिला मंडल से रोमा आहूजा, शकुंतला बलवानी, नेहा छाबडिया, मधु राजपाल, दिव्या खेरवानी, विनिता नवलानी, युवा समिति से जीतू पमनानी, रवि आहूजा, ईश्वर परियानी आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी संजय तलरेजा ने दी।  

Post Author: Vijendra Upadhyay