केमिकल लगे नोट देकर उड़ाया तीस ग्राम सोना

लक्ष्य ज्वेलर्स पर हुई घटना

देवास। यमुना नगर सूरज वाटिका स्थित लक्ष्य ज्वेलर्स पर तीन बदमाशों ने अकेली दुकान संचालक को शिकार बनाकर 30 ग्राम सोने के आभूषण चुरा लिये। दुकान संचालक राजू सोनी ने बताया कि मंगलवार 21 दिसम्बर को दुकान पर तीन बदमाश आए, दो बहार गाड़ी पर खड़े रहे तथा एक बदमाश दुकान में आया और दुकान का संचालन कर रही अकेली महिला से चोर ने पहले चांदी का तावीज लिया उसके रुपए दिए। बदमाश द्वारा दिए गए रूपयों में से कुछ केमिकल की गंध आ रही थी, जिस कारण दुकान का संचालन कर रही महिला की आंखों में जलन होने लगी तभी उस बदमाश ने सोने की बाली दिखाने को कहा, फिर उसने कहा कि मुझे पेंडल चाहिये, चूंकि केमिकल की वजह से जलन हो रही थी तो उसने बदमाश को सामान दिखाने से मना कर दिया। फिर बदमाश ने मौका देेखकर काउंटर के अंदर रखे तीन तोला सोने की पुडिया उठा ली और बोला कि मैं बाद में आता हंू यह कहकर वह दुकान से बाहर चला गया तथा अपने साथियोंं के साथ फरार हो गया। महिला संचालक की आंखों की जलन ठीक हुई तब उसने सामान चेक किया तो उसमें से 30 ग्राम सोने के आभूषण गायब थे जिसमें सोने केे पेंडल, बाली, झाले आदि थे। राजू सोनी ने इस घटना की रिपोर्ट औद्योगिक थाने पर कर दी है।

Post Author: Vijendra Upadhyay