देवास जिले में महा-अभियान में नागरिकों को वैक्सीन लगाने के लिए घर-घर पहुंची वैक्सी-नेशन टीम

देवास 22 दिसम्‍बर 2021/ कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रदेश सहित जिले में कोरोना वैक्सीनेशन महा-अभियान चलाया जा रहा है। वैक्‍सीनेशन महा-अभियान के तहत जिले में वैक्‍सीन से छूटे हुए नागरिकों को वैक्‍सीनेशन सेंटरों पर वैक्‍सीन लगाने के साथ ही वैक्‍सीनेशन टीम वैक्‍सीन लगाने के लिए घर-घर पहुंची। घर-घर जाकर जिले के नागरिकों से जानकारी ली कि उन्‍होंने ने वैक्‍सीनेशन कराया या नहीं। वैक्‍सीनेशन टीम ने जानकारी लेकर घर पर ही उन्‍हें वैक्‍सीन लगाई। वैक्‍सीनेशन के लिए स्‍व-सहायता समूह की महिलाएं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता वैक्‍सीनेशन टीम का सहयोग कर रही है। वैक्‍सीनेशन टीम के पहुंचने पर जिले के नागरिकों ने उत्‍साह से वैक्‍सीन लगवाई। वैक्‍सीनेशन के लिए चलाये जा रहे महा-अभियान में किसी ने वैक्‍सीन का पहला तो किसी ने वैक्‍सीन का दूसरा डोज लगवाया। नागरिक वैक्‍सीन लगवाने के बाद जिले के 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्‍सीन लगाने और शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।    

Post Author: Vijendra Upadhyay