देवास विधायक श्रीमती पवार ने किया पहले ‘’खेल महोत्‍सव’’ का शुभारम्‍भ,28 दिसम्‍बर तक आयोजित होगा महोत्‍सव

खेल महोत्‍सव में देवास जिले के खिलाडी ले रहे है भाग, कई तरह की स्‍पोर्टस गतिविधियां होगी आयोजित

देवास 24 दिसम्‍बर 2021/ देवास जिले के खिलाडियों के‍ लिए 24 से 28 दिसम्‍बर तक पहला खेल महोत्‍सव मनाया जा रहा है। पहले खेल महोत्‍सव का आज शुभारम्‍भ हुआ। पहले खेल महोत्‍सव का शुभारम्‍भ श्रीमंत तुकोजीराव पवार इण्‍डस्ट्रियल स्‍पोर्टस पार्क में देवास विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने किया। इस दौरान कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला, पुलिस अ‍धीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह, नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान, राजीव खण्‍डेलवाल, सुभाष शर्मा सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, मीडिया साथी उपस्थित थे।

     देवास जिले के खिलाडियों के लिए एक किलोमीटर लम्‍बा स्‍पोर्ट पार्क बनाया गया है। जिसमें पहले खेल महोत्‍सव का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्‍सव का आयोजन जिला ओलम्पिक एसोसिएशन, नगर निगम देवास और जिला प्रशासन द्वारा कराया जा रहा है। खेल महोत्‍सव में भाग लेने के लिए देवास जिले के 2040 खिलाडियों ने पंजीयन कराया है। यह खिलाडी खेल महोत्‍सव में होने वाली खेल गतिविधियों में शामिल होंगे। खेल महोत्‍सव में वॉलीबॉल, कबड्डी, रग्‍बी, रोलर स्‍केटिंग, जम्‍प रोप, बॉल बैडमिंटन, सॉफ्ट टेनिस, कराटे, योग, ट्रेडिशनल लाठी, बॉक्सिंग, कुश्‍ती, जूडो, हॉकी, पेंचक स्‍लाट, फुटबॉल, डांस, शतरंज, टेबल-टेनिस, बास्‍केटबॉल और बैडमिंटन आदि जैसी खेल गतिविधियां आयोजित होगी।

     खेल महोत्‍सव के दौरान खेल गतिविधियां श्रीमंत तुकोजीराव पवार इण्‍डस्ट्रियल स्‍पोर्टस पार्क खेल परिसर, तुको‍जीराव पवार इण्‍डोर स्‍टेडियम भोपाल रोड़, पुलिस लाइन देवास, मल्‍हार स्‍मृति मंदिर देवास, विक्रम सभा भवन, एल.एन.बी. क्‍लब, कुशभाऊ ठाकरे स्‍टेडियम में आयोजित होगी।   

     खेल महोत्‍सव में खिला़डि़यों के ठहरने और भोजन की व्‍यवस्‍था की गई है। स्‍पोर्टस पार्क में फूड जोन बनाया गया है। पार्क में पानी की व्‍यवस्‍था की गई है, चेंजिंग रूम बनाये गये है और अन्‍य मूलभूत सुविधाएं भी खिलाडियों को उपलब्‍ध कराई गई है।  

Post Author: Vijendra Upadhyay