देवास। नगर निगम द्वारा आयोजित प्लॉग रन प्रतिस्पर्धा में रहवासी संघों द्वारा अपनी सहभागिता दर्ज करवाते हुए त्रिशक्ति महिला संगठन सेवा समिति सम्यक विहार देवास ने समिति अध्यक्ष मोनिका शर्मा के नेतृत्व में प्लॉग रन में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिसमें बड़े बुजुर्ग बच्चे महिलाएं सभी वर्गों के लोगों ने नगर निगम अधिकारी जगदीश वर्मा के नेतृत्व में श्रमदान किया।
समिति की जागरूकता देखते हुए व सम्यक विहार रहवासियों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं कलेक्टर देवास चंद्र मौली शुक्ला, नगर निगम आयुक्त विशाल चौहान एवं एसडीएम प्रदीप सोनी ने भी अपनी समस्त टीम के साथ आकर समिति का मनोबल बढ़ाया व रहवासियों के साथ प्लॉग रन में हिस्सा लिया। साथ ही समिति की महिलाओं के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान में भाग लिया व स्वच्छता का संदेश दिया।
