देवास। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा ज्वेरी श्रीराम मंदिर राम बाड़े से रविवार को भव्य शौर्य संचलन निकाला गया। जिसमें सैकड़ों हिंदूवादी लोग शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रांतीय पदाधिकारी महेश आंजना एवं विभाग के पदाधिकारियों के साथ- साथ पूर्व प्रचारक अनिल आयाचित एवं हिंदू समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए। जगह-जगह नागरिकों द्वारा पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। शौर्य संचलन रामबाड़े से शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ शुभारंभ स्थल रामबाड़ा पर समापन हुआ।
इस भव्य शौर्य संचलन में पधारे प्रांतीय पदाधिकारी महेश आंजना द्वारा शौर्य दिवस क्यों मनाया जाता है, हिंदू समाज का जागरण, समरसता एवं एकता की आवश्यकता क्यों है। इस विषय पर विस्तार विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया। हाथों में भगवा पताका लहराते हुए चल रहे थे।जय-जय श्रीराम, राम राज फिर आएगा के उदघोष से माहौल धर्ममय हो गया। संचलन में विभाग मंत्री ओम उमठ, विभाग संगठन मंत्री उमेश पाराशर, पूर्व जिला अध्यक्ष प्रेम अग्रवाल, जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी, विभाग संयोजक रामबाबू बैरागी, उपाध्यक्ष जसवंत सिंह दरबार, धर्मेंद्र चौधरी, जिला संयोजक नारायण शर्मा सहित सैकड़ों हिंदूवादियों ने संचलन में भाग लेकर संचलन को सफल बनाया। यह जानकारी जिला मंत्री संदीप चौबे द्वारा दी गई।