राष्ट्रीय पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित रहे समाजजन
देवास। जिन शासन की सेवा में समर्पित श्री जैन श्वेताम्बर मालवा महासंघ मालवा,मेवाड़,वागड़ और हाड़ौती क्षेत्र के समस्त श्री संघो को एक सूत्र में बांधने के साथ सामाजिक संगठन को मजबूती एवं एकजुटता प्रदान करने के लिए बड़े स्तर पर कार्य करता आ रहा है। इसी उद्देश्य को लेकर महासंघ का दो दिवसीय राष्ट्रीय महासम्मेलन 15 एवं 16 जनवरी को श्री नागेश्वर महातीर्थ में आयोजित किया जा रहा है। इस राष्ट्रीय महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए देवास जिले के जैन समाजजनों का सम्मेलन एवं मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुुख्य अतिथि के रूप में महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलसुखराज कटारिया एवं राष्ट्रीय महासचिव अभय चौपड़ा उपस्थित थे। विशेष अतिथि नवरत्न परिवार उपाध्यक्ष सुनील पटवा एवं नवरत्न सलाहकार समिति के संजय धारीवाल एवं देवास के समस्त जैन मंदिरों के अध्यक्ष विलास चौधरी, महेन्द्र बागरेचा, नरेन्द्र जैन, अरूण वोहरा, भरत चौधरी, एच.एल. मेहता एवं राजेश बागरेचा, अभय जैन थे। अतिथियों का सम्मान महासंघ के प्रांतीय संगठन मंत्री मनीष जैन कायथावाला एवं जिला पदाधिकारी दीपक जैन, प्रमोद जैन, मनीष तरवेचा ने किया। स्वागत उद्बोधन मनीष जैन कायथावाला ने दिया । सम्मेलन को उद्बोधित करते हुए अतिथियों ने समाज को गच्छ एवं पंथ से उपर उठकर एकजुुट बनते हुए सशक्त संगठन कायम करने का आव्हान किया। साथ ही समाज में आई हुई विकृतियां एवं कुरीतियों को समाप्त करने की ओर कदम उठाने को कहा। इस अवसर पर अशोक जैन मामा, सुरेन्द्र तेजावत, प्रकाशचंद गोखरू, शैलेन्द्र चौधरी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन विजय जैन ने किया तथा आभार मनीष तरवेचा ने माना।
