एक्ट-ईव फाउंडेशन ने फिर की गौवंश के लिए की आहार की व्यवस्था

देवास। शहर की सामाजिक संस्था एक्ट-ईव एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी ने गुरूवार को पुन: फिर शंकरगढ़ पर स्थित गौशाला में गौवंश के लिए आहार की व्यवस्था की। संस्था अध्यक्ष मोहन वर्मा और सचिव किशोर असनानी ने बताया कि संस्था सदस्यों द्वारा समय-समय पर अपने सामाजिक दायित्व के तहत गोवंश के लिए आहार की व्यवस्था की जाती है। संस्था से जुड़े स्मिता देव गोखले बैंगलूरू के सौजन्य से शंकरगढ़ गौशाला में गौवंश के लिए चरी आहार की व्यवस्था की। इस अवसर पर एक्ट-ईव परिवार के किशोर कनासे, प्रदीप वंदना शर्मा, योगेंद्र सिंह सविता चावड़ा, ललित सिंह चावड़ा, मनीषा असनानी, श्रीमती गुलाब वर्मा, श्रीमती बापट उपस्थित थी।

Post Author: Vijendra Upadhyay