मीडिया की मौजूदगी में बाइक पर सवार होकर रात्रि गश्त पर निकले एसपी

  • गश्त पर निकलने के पूर्व ही मैसेज हो गया था वायरल

देवास। बुधवार की रात करीब 10 बजे उस समय शहर की पुलिस हरकत में आ गई, जब पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह स्वयं बाइक पर बैठकर शहर में निकल गए। इस बात की जानकारी मिलते ही सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस अलर्ट हो गई। उधर काली टी-शर्ट व जिंस पहनकर शहर में आम आदमी की तरह बाइक पर निकले पुलिस कप्तान ने दुकानों पर जाकर बियर व पुडिय़ा मांगी। हालांकि किसी भी दुकान से उन्हें यह सामग्री नहीं मिल सकी।
इस दौरान पुलिस कप्तान ने कई दुकानों की जांच-पड़ताल भी की। वर्तमान समय व संवेदनशील परिस्थितियों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने बुधवार की रात को अचानक शहर भ्रमण की योजना बनाई और बिट प्रभारियों के साथ बाइक पर बैठकर निकल पड़े। उन्होंने इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों का जायजा लिया और इन क्षेत्र में बनी चौकियों पर भी पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस कप्तान ने मौके पर मौजूद मिले पुलिस जवानों से भी खुलकर बातचीत की।

पुलिस कप्तान डॉ. शिवदयाल सिंह एमजी रोड, खारी बावड़ी, पठानकुआं, एबी रोड, सयाजी द्वार, नयापुरा, सुभाष चौक, रज्जब अली खां मार्ग सहित कई मार्गों पर भ्रमण करते नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने उन सूचनाओं की पुष्टि करने का प्रयास भी किया, जो उन्हें मिलती रहती है। लिहाजा उन्होंने कुछ दुकानों पर बियर मांगी, तो कुछ पर पुडिय़ा (सफेद पावडर) मांगी, किंतु उन्हें मिल नहीं सकी, क्योंकि कप्तान के साथ मीडियाकर्मी भी थे, जो लगातार फोटो व वीडियो बना रहे थे। यह देखकर दुकानदारों को यह समझते देर नहीं लगी कि जो व्यक्ति पुडिय़ा व बियर मांग रहा है, वह कोई ओर नहीं, बल्कि पुलिस का आला अधिकारी है।
यदि पुलिस कप्तान सामान्य रूप से जाते तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिल सकती थी। खैर पुलिस कप्तान का यह कदम भी सराहनीय रहा और शहर में चर्चा का विषय बन गया। काश पुलिस कप्तान की तरह अन्य अधिकारी भी बगैर तामझाम के एक सामान्य नागरिक की तरह महीने में एक-दो बार शहर में भ्रमण कर लेते है तो व्याप्त समस्याओं का समाधान हो सकता है।

Post Author: Vijendra Upadhyay