कार्यवाही से असतुष्ट हिंदू संगठनो ने की थी तैयारी आक्रोश रैली की
————–
गोकशी आरोपी जमील, जाहिर, वसीम के मकानों को प्रशासन ने कार्यवाही कर किया ध्वस्त
————–
देवास, 17 मई 2022/ विगत दिनों जिले के टोंकखुर्द तहसील के ग्राम देवली में गौहत्या के मामले में तीन आरोपियों वसीम पिता अनवर मेवाती, जहीर पिता सहीद कुरैशी एवं जमील पिता रईस तीनों निवासी टोंकखुर्द के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया था। एक आरोपी अफसर पिता अली हुसैन मुसलमान नायता पटेल उम्र 35 साल निवासी ग्राम नायता पोलाय फरार था। कार्यवाही के दौरान अफसर के घर बुलडोजर चल चूका था। वही बाकि के तीन आरोपी के घरो को राजसात किया था। राजसात की कार्यवाही से हिन्दू संगठन असंतुष्ट थे जिसे लेकर सगंठन ने 19 मई को आक्रोश रैली निकलने का प्रण किया था। साथ ही राजसात की कार्यवाही को लेकर सोशल मीडिया और मीडिया जगत में प्रशासन का विरोध हो रहा था।
इन सब बातो को देखते हुए कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार आरोपियों के घरो को तोड़ने की कार्यवाही हुई। इसी के तहत अनुभाग सोनकच्छ अंतर्गत नगर टोंकखुर्द के आरोपियों द्वारा ग्राम देवली में गोवंश काटे जाने पर जमील पिता रईस, जाहिर पिता सईद, वसीम पिता अनवर के मकानों को बड़ी कार्यवाही करते हुए ध्वस्त किया गया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह, अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक सिंह, डीएसपी किरण शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, तहसीलदार राधा महंत, तहसीलदार जितेंद्र वर्मा एवं नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी पुलिस बल के उपस्थित थे। मकानों के तोड़ने की समस्त कार्यवाही में नगर परिषद टोंकखुर्द के मुख्य नगर परिषद अधिकारी एवं समस्त अमला उपस्थित था।