+ विंध्याचल अकादमी ने सी.बी.एस. ई. बोर्ड की 12वी एवम 10वी कक्षाओं के परीक्षा परिणाम में फिर लहराया सफलता का परचम
देवास। शहर के प्रतिष्ठित सी.बी.एस.ई. बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालय विंध्याचल अकादमी के कक्षा 10वी एवम 12 वी के छात्र- छात्राओ ने बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता प्राप्त की है, स्कूल के कक्षा 12 वी वाणिज्य संकाय की कु. दिव्यांशी गलोदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर 95.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए, इसी प्रकार विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर मास्टर आदित्य अग्रवाल ने 94 प्रतिशत अंक अर्जित किये। परीक्षा में सम्मिलित 12 वी कक्षा के कुल 81 विद्यार्थियों मेसे 15 ने 90 प्रतिशत से अधिक, 11 छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक, 8 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक, 12 ने 75 प्रतिशत से अधिक 10 विद्यार्थियों ने 70 प्रतिशत से अधिक एवम अन्य ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये।
विद्यालय की कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में मास्टर आदित्य नागर ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 10 वी बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित कुल 140 विद्यार्थी में से क्रमश 27 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक, 27 बच्चों ने 80 से 90 प्रतिशत अंक तथा अन्य ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये। इस प्रकार विद्यालय का परीक्षा परिणाम परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।