देवास। कारगिल विजय दिवस पर भोपाल रोड स्थित राजदीप गार्डन आयोजित कारगिल योद्धा सम्मान समारोह में राष्ट्रीय गीतों के स्वरों की गूंज के साथ राष्ट्रीय कवियों द्वारा काव्य पाठ एवं अध्यात्मिक वक्ताओं द्वारा व्याख्यान प्रस्तुति किए गए। समारोह के सूत्रधार चेतन उपाध्याय ने बताया कि कारगिल विजय दिवस पर मालव अकादमी, राजकुल एक्सप्रेस, सिंगिंग फॉर चैरिटी ग्रुप एवं संस्था मानस के संयुक्त संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कारगिल योद्धा सम्मान समारोह के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राष्ट्रीय कवि देवकृष्ण व्यास, कला गुरु राजकुमार चंदन, आध्यात्मिक प्रवक्ता इंदर सिंह नागर, योग गुरू राजेश बैरागी तथा बीएनपी के उप महाप्रबंधक योगेंद्र भदानिया उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वप्रथम सिंगिंग फॉर चैरिटी ग्रुप के कलाकार डॉक्टर जुगल किशोर राठौर ने कारगिल युद्ध की शहीदों का स्मरण करते हुए ए मेरे वतन के लोगों… गीत की प्रस्तुति दी।
तत्पश्चात अतिथियों द्वारा कारगिल युद्ध में लड़े योद्धाओं का सम्मान किया गया। 1999 में 5 मई से 26 जुलाई तक कारगिल में हुए युद्ध के दौरान टाइगर हिल के नीचे मश्कोह घाटी पर 25 जवानों के साथ पाक सैनिकों को खदेडऩे वाले वीर जवान सैनिक महेश त्यागी का अतिथियों द्वारा शाल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट करके सम्मानित किया गया। कारगिल योद्धा पूर्व सैनिक महेश त्यागी ने युद्ध के संस्मरण सुनाते हुए बताया कि 2 माह तक चले इस युद्ध में हमें 3 दिन भूखा रहकर और 3 दिनों तक चने खाकर 24 घंटे तक जान की बाजी लगाकर युद्ध किया। इस युद्ध में राष्ट्रभक्ति और देशवासियों की दुआओं की शक्ति ने हमें हौसला दिया था। इसी तरह दूसरे कारगिल योद्धा चीता कंपनी के जवान देवराज कसुंद्रिया तथा तोप खाना के जवान सुनील भारती का सम्मान किया गया। साथ ही एयरफोर्स के जवान रहे कारगिल योद्धा जिन्होंने लड़ाकू विमान मिराज 200 द्वारा दुश्मनों पर गोले बरसाए थे ऐसे योद्धा राममिलन चौधरी को शाल-श्रीफल एवं सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इन योद्धाओं ने युद्ध के संस्मरण सुनाए तो उपस्थित श्रोता भाव विभोर बोर हो गए और भारत माता की जय के नारे लगाने लगे। योद्धाओं के सम्मान समारोह पश्चात सिंगिंग फॉर चैरिटी ग्रुप के अध्यक्ष राजेश पटेल के साथ जितेंद्र शुक्ला एवं डॉ. जुगल किशोर राठौर ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर समा बांधा।
इस अवसर पर राजकुमार चंदन ने कारगिल युद्ध की विषम परिस्थितियों का वर्णन करते हुए सैनिक मन के भाव पर कविता पढ़ी। मुख्य अतिथि देवकृष्ण व्यास ने कारगिल युद्ध पर व्याख्यान देते हुए शहीद सैनिक पर भावभीनी कविता का पाठ किया। राष्ट्रीय कवि जगदीश सेन ने सैनिकों के अभिनंदन में मार्मिक रचना प्रस्तुत की। आध्यात्मिक वक्ता इंदर सिंह नागर ने अध्यात्म एवं राष्ट्रभक्ति पर व्याख्यान दिया। योग गुरू राजेश बैरागी ने बलिष्ठ व्यक्ति ही राष्ट्र की भक्ति कर सकता है। महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों का स्मरण किया एवं सम्मानित योद्धाओ को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष से यह कार्यक्रम बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार, लेखक ओम नवगोत्री, पत्रकार हेमंत शर्मा, एडवोकेट दीपक नाईक, वरिष्ठ नेता भरत चौधरी, विकास गिरी, प्रवीण चौहान, रवि जायसवाल, गब्बर सिंह धाकड़, राजदीप धाकड़, दिनेश व्यास सहित बड़ी संख्या में प्रबुद्धजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चेतन उपाध्याय ने किया एवं आभार कार्यक्रम संयोजक मदनसिंह धाकड़ ने माना।