– देवास साइकिलिंग क्लब ने किया स्वागत
देवास/ बिगड़ती लाइफस्टाइल मोटापे के साथ-साथ कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रही है। ऐसे में इन समस्याओं से बचाव करने के लिए शरीर में कुछ तरह की एक्टीविटी जरूरी है, ताकि शरीर को स्वस्थ्य रखने में कुछ मदद मिल सके। ऐसे में साइकिलिंग एक बेहतरीन एक्टिविटी साबित हो सकती है। साइकिलिंग करके खुद के शरीर को एक्टिव और फिट बनाना आसान हो सकता है।
देवास में भी साइकिलिंग करने वालो की संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है, कई लोग सुबह जल्दी साइकिलिंग के लिए निकल जाते है। उन सभी ने मिल कर देवास साइकिलिंग क्लब बनाया। देवास साइकिलिंग क्लब के सदस्य रोज अपने लक्ष्य के हिसाब से साइकिलिंग करते है। कोई 25km तो कोई 50km तक रोज चलाते है। कुछ रविवार को अपना लक्ष्य 100km का रख कर पूरा करते है । ऐसे में वर्मा क्लासेस के संचालक हेमंत वर्मा ने एक साल पहले अपना लक्ष्य 10 हजार किलोमीटर का रखा था। जो आज सुबह पूरा किया। उनकी इस उपलब्धि पर देवास साइकिलिंग क्लब के सदस्यों ने बधाई देकर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर सुधीर पंडित, आशीष गुप्ता, हेमंत बक्शी, प्रधुमन राठौर, स्वप्निल वर्मा, विजेंद्र उपाध्याय, राजीव विजयवर्गीय व क्लब के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे।