गुमशुदा हकुम सिंह सोलंकी की हत्या का पर्दाफाश

– मृतक हुकुम सिंह सोलंकी हत्या 24 घंटो मे किया खुलासा

• पांच आरोपी गिरफ्तार।

संक्षिप्त विवरण :- दिनांक 21.08.2022 को थाना कोतवाली देवास पर गुमशुदा के पुत्र नरेन्द्र सोलकी द्वारा अपने पिता हकुमसिंह सोलंकी जो बैंक नोट प्रेस देवास से 03 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त हो गए थे। जो अपनी मोटर साइकिल MP-41-NB-0526 से कही गए थे जो वापस घर लौटकर नहीं आए। उक्त सूचना पर से थाना कोतवाली पर गुमइसान क्र 65 / 2022 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक हुकुम सिंह सोलंकी के द्वारा अपने रिश्तेदार रामकन्या पति स्व. कालूसिंह साल 50 निवासी ग्राम मडका थाना बीएनपी को पुष्पकुज कालोनी इटावा देवास में वर्ष 1994 में मकान दिलवाया था। जहां मृतक का आना जाना था। ग्राम मड़का में रवि देवड़ा के दादाजी रतनलाल के नाम से कुल 14 बीघा जमीन थी। उक्त तथ्यों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा थाना प्रभारी थाना कोतवाली श्री महेन्द्र परमार के नेतृत्व विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा सदेही रवि देवडा पिता स्व कालूराम देवडा निवासी ग्राम मुडका से पूछताछ करते रवि द्वारा जमीन विवाद को लेकर अपने साथीगण अनिल, गजराज, सुनिल तथा सुनिल के दोस्त के साथ मिलकर हुकुमसिंह को दिनांक 20.08.2022 की रात्रि करीब 10:00 बजे इटावा तरफ से अपनी मोटर साइकिल MP-41-NB- 0526 से आते समय उज्जैन रोड ब्रिज पर आरोपी रवि देवडा द्वारा स्वयं की लाल रंग की शेवलें स्पार्क कार MP-09-CE-2204 में बैठाकर अपने साथियों के साथ मिलकर हुकुमसिंह सोलंकी के मुंह में गमछा ठुसकर, गले को रस्सी व बेल्ट से दबाकर हत्या कर दी गई एवं मृतक हुकुमसिंह का शव उसकी मोटर साइकिल को छुपाने की नियत से सियाघाट के जंगल वन विभाग सिया चौकी के पास घाट की खाई में फेंकना बताया था। टीम के द्वारा 300 फीट नीचे खाई में रस्सी की मदद से पहुंचकर मृतक हुकुमसिंह का शव, मोटर साइकिल, रस्सी, बेल्ट, गमछा बरामद किया गया।

जप्तशुदा सामग्री :- घटना में प्रयुक्त शेवले स्पार्क कार क्रमांक MP-09-CE-7204, सेण्ट्रो कार क्र.एमपी MP-09-CC-5497 मृतक का मोबाईल, पर्स, रस्सी, खुन आलूदा गमछा, बेल्ट एवं सियाघाट थाना कन्नाद की 300 फीट खाई से लाश बरामद।

गिरफ्तार आरोपी के नाम:

1. रवि पिता कालूराम देवडा उम्र 32 साल निवासी ग्राम मडका थाना बीएनपी ।

2. गजराज रंगवाल पिता बाबूलाल उम्र 25 साल निवासी कंचनपुर थाना बीएनपी । 3. अनिल पिता रमेश परिहार उम्र 25 निवासी भटोनी थाना टोंकखुर्द ।

4. आशीष पिता मांगीलाल सोलकी उम्र 25 साल नि. विशाल नगर अगरबत्ती कंपनी के सामने इटावा देवास । 5. सुनील पिता नारायण सिंह परमार उम्र 26 साल नि. 36-बी भक्त श्री झालाराम नगर सिविल लाइन देवास ।

सराहनीय कार्य :- उपरोक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी कोतवाली महेन्द्र सिंह परमार, उनि पवन यादव, उनि ए. एम. पठान, उनि दीपक मालवीय, सउनि संजय तंवर, प्रऔर मनोज पटेल, रवि गरोडा, हेमत डाबी, हेमेन्द्र जादौन, आर पिन्टू देवलिया, मनीष देवल राहुल मरमा सुरहिटीम प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, सचिन चौहान सराहनीय भूमिका रही है।

Post Author: Vijendra Upadhyay