गौवंश वध के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार न्यायालय में किया पेश, पुलिस रिमांड पर सौंपा

देवास। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने गौवंश वध के एक मामले में नागदा निवासी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है। संभवत: इस मामले में ओर भी आरोपियों के नाम सामने आएंगे। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी लक्ष्मीनारायण भामी निवासी नागदा की रिपोर्ट पर आरोपी बाला, शैफुद्दीन व इमरान के खिलाफ कृषि पशु संरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 9 व 429 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इन तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। टीआई अनिल शर्मा ने बताया कि आरोपियों से ओर भी पूछताछ की जा रही है। यदि इस मामले में अन्य आरोपियों के नाम भी सामने आते है, तो उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा। गौरतलब है कि नागदा क्षेत्र में गौ वंश वध का बेखौफ अवैध कारोबार चलता है, जिसकी सूचना भी समय-समय पर मिलती है। पुलिस कई बार कार्यवाही भी कर चुकी है, किंतु फिर भी नागदा गौ वध का अड्डा बन चुका है। यहां पर प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है।
————————–

Post Author: Vijendra Upadhyay