देवास। महिला एवं बाल विकास विभाग आए दिन किसी न किसी मामले को लेकर चर्चा में बना रहता है। कभी सेक्टर प्रभारी द्वारा की गई अनियमितता को लेकर तो कभी पर्यवेक्षक द्वारा रिश्वत लेने के मामले उजागर होते है। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें पर्यवेक्षक कार्यालय परियोजना अधिकारी बाल विकास विभाग खातेगांव श्रीमती अनीता जाट रिश्वत लेते दिखाई दे रही है। यह वीडियो तेजी से फैला और संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र डॉ. रामराव भौंसले तक पहुंच गया। इस वीडियो की जांच उपरांत संचालक द्वारा अमिता जाट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
—————————–