“वेट ओ वाइल्ड” दिन मना कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

सेन थॉम एकेडमी, भोपाल रोड देवास ने “वेट ओ वाइल्ड”दिन मना कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। नर्सरी से पांँचवीं तक के सभी विद्यार्थी हरे रंग के परिधान पहनकर विद्यालय में आए एवं लंच में भी हरी सब्जियों से युक्त खाद्य पदार्थ का सेवन किया। वृक्षों की देखभाल एवं पर्यावरण संरक्षण पर विद्यार्थियों ने रंगारंग नृत्य की प्रस्तुति दी। एक कविता द्वारा स्वास्थ्य के लिए हरी सब्जियों की पौष्टिकता का संदेश दिया गया। रंग बिरंगे परिधानों के साथ कृत्रिम वर्षा का आनंद भी लिया।
विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को वर्षा ऋतु का महत्व, वृक्षों की सुरक्षा, पर्यावरण को शुद्ध रखने के उपाय की जानकारी दी एवं बच्चों द्वारा पौधारोपण कर “पेड़ लगाएंँ पृथ्वी बचाएंँ” का नारा दिया। स्कूल के शिक्षकों ने “ग्रीन डे” के महत्व की जानकारी के साथ विद्यार्थियों को पर्यावरण की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए पौधारोपण करवाया गया। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा एक-एक पौधा गमलों में लगाकर तथा उस पौधे की देखभाल कर उसका अच्छे से पालन पोषण करने का परियोजना कार्य दिया गया। जिसमें बच्चों द्वारा हर्षोल्लास के साथ हिस्सा लिया गया।
विद्यालय के प्राचार्य श्री ई.के.जोशी ने अपने संदेश में कहा कि स्कूल में ग्रीन डे मनाने का यही उद्देश्य है कि हम सभी धरती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे और अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएंँगे।कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती सोनाली गुप्ता एवं कुमारी नेहा कटियार द्वारा एवं आभार श्रीमती नौरीन द्वारा व्यक्त किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay