देवास। रविवार 28 अगस्त को लघु उद्योग भारती-देवास इकाई के द्वारा स्थानीय मूर्तिकारो द्वारा निर्मित मिट्टी के गणेश जी के वितरण केंद्र का शुभारंभ संपन्न किया गया। एक केंद्र सनसिटी 2 में स्वास्तिक मंगल परिसर के संचालक नंदकिशोर द्विवेदी, पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अचल अग्निहोत्री,प्रॉपर्टी ब्रोकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन सोलंकी ,स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मनोहर सोनी, किराना व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश गुप्ता, फोटोग्राफ एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र गौर के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। इस वितरण केंद्र का संचालन अरुण लोदवाल एवं मलखान सिंह के द्वारा किया जाएगा।
दूसरा केंद्र जवाहर नगर में मीसाबंदी आदरणीय कन्हैया रिजवानी,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोहर पमनानी,वैश्य महासम्मेलन के रजनीश पोरवाल, नमकीन निर्माता अरविंद मूंदड़ा और रमन शर्मा के आतिथ्य में शुभारंभ किया गया। इस केंद्र का संचालन अंकित सिंह के द्वारा किया जाएगा। देवास की जनता से अपील की गई की ज्यादा से ज्यादा समाज जन मिट्टी एवं गोबर के द्वारा निर्मित गणेश जी का उपयोग करें। एवं स्थानीय मूर्तिकारों को इसके माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करें एवं पर्यावरण को दूषित होने से बचाया जा सके। कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय सचिव समीर मूंदड़ा,देवास जिला अध्यक्ष प्रतीक गुप्ता ,जिला उपाध्यक्ष मुकेश वर्मा, पूर्व अध्यक्ष संजय तलाटी, जिले के सह सचिव जितेंद्र जयसवाल, कार्यकारिणी सदस्य तरुण मेहता एवं समाज के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।