सेन थॉम पब्लिक स्कूल ने मनाया डॉक्टर मारिया मांटेसरी जन्मोत्सव

सेन थॉम पब्लिक स्कूल बद्री धाम नगर देवास में विश्व विख्यात डॉक्टर मारिया मांटेसरी का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों ने कक्षाओं की भव्य सजावट की। विद्यार्थी रंग बिरंगे, मनोहारी परिधान के साथ विद्यालय में आए। लंच के साथ केक, पेस्ट्री का ज़ायका भी लिया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शिक्षाविद डॉक्टर मारिया मांटेसरी के फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रार्थना की एवं बच्चों के सुखद भविष्य की कामना की। विद्यालय की प्री- प्राइमरी इंचार्ज श्रीमती पियूषा गुप्ता ने चिकित्सक एवं शिक्षाविद डॉ मारिया मांटेसरी के जीवन परिचय के साथ उनके शिक्षण पद्धति से विद्यार्थियों को खेल द्वारा शिक्षा, कलम पकड़ने का अभ्यास, अक्षरों के स्वरूप को समझना तथा अक्षरों का उच्चारण आदि विषयों की जानकारी दी। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने केक काट कर जन्मदिन गीत पर ठुमके लगाए । इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने भी अपनी- अपनी कक्षाओं में विद्यार्थियों को केक, पेस्ट्री, जन्मदिन समारोह की साज- सज्जा पर आधारित गतिविधि संचालित की गई।

Post Author: Vijendra Upadhyay