कलेक्टर श्री शुक्‍ला ने ई-रिक्शा में सवार होकर किया देवास शहर में किये जा रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

————–
पोल शिफ्टिंग, चौराहो का विकास, मीडियन में सेंटर लाइटिंग का कार्य समय-सीमा में करने के दिये निर्देश
—————
देवास 31 अगस्‍त 2022/ नवरात्रि पर्व और देवास में 26 सितंबर से आयोजित होने वाले नगर गौरव दिवस की तैयारियों को लेकर कलेक्टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने ई-रिक्शा में सवार होकर देवास शहर में ए.बी. रोड पर किये जा रहे निर्माण और सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम आयुक्‍त विशाल सिंह चौहान, संबंधित विभागों के अधिकारी, ब्रीज, रोड निर्माण करने वाले कॉन्‍ट्रेक्‍टर उपस्थित थे।
कलेक्‍टर शुक्‍ला ने रोड निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि मीडियन के कार्य में तेजी लाये। मीडियन में सेंटर लाइटिंग का कार्य 20 सितम्‍बर के पहले पूर्ण करें। चौराहो का विकास सही तरीके हो इस बात का विशेष ध्‍यान रखे। पोल शिफ्टिंग का कार्य समय-सीमा में करें। ब्रिज के नि‍रीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि एप्रोच स्‍लेब का कार्य समय-सीमा में करें। जहां नाली नीची है, वहां पर हाईट बढाई जायें।
कलेक्टर शुक्ला ने कहा कि 26 सितम्‍बर से नवरात्रि प्रारंभ हो रही है और 26, 27, 28 सितंबर को देवास नगर गौरव दिवस मनाया जाएगा। वर्तमान में जो एबी रोड पर कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें जल्दी से जल्दी पूरा कर लिया जाए। लाइटिंग, हाई मास्क तथा पौधे लगाने का कार्य जल्‍द से जल्‍द कर लें। सड़कों को अच्छे से साफ करें, एबी रोड को अधिक से अधिक सुंदर बनाएं।

Post Author: Vijendra Upadhyay