जीवन में सकारात्मकता, कार्य के प्रति समर्पण और दृढ़ निश्चय ही लक्ष्य प्राप्ति का एकमात्र साधन

-मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता के अवसर पर पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय ने कहा

देवास। गुरुवार को स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में देवास नगर के सैकड़ों विद्यार्थियों ने परीक्षा के तनाव और उससे मुक्ति पाकर जीवन में सफल होने के लक्ष्य को लेकर अपनी कल्पनाओं को चित्रों के माध्यम से साकार किया। प्रात: से ही मल्हार स्मृति मंदिर का वातावरण बदला हुआ था जब अपने अपने स्कूल की रंग बिरंगी यूनिफार्म पहने सैकड़ों विद्यार्थी कतारबद्ध होकर मल्हार स्मृति मंदिर में आए। उन्होंने अपना पंजीयन कराया और अनुशासित ढंग से पार्क में अपनी कल्पनाओं को उड़ान देते हुए चित्रों के माध्यम से चित्रपट पर उतारा। जीवन में परीक्षाओं का तनाव और उस से छुटकारा पाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पर चर्चा विषय को लेकर आज यह प्रतियोगिता देवास एग्जाम वारियर्स कमेटी ने आयोजित की थी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के प्रदेश प्रभारी उज्जैन के पूर्व सांसद चिंतामणि मालवीय ने विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना पूर्ण आत्मविश्वास से करने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में बाधाएं आती हैं, परंतु यदि हमारा आत्मविश्वास मजबूत हो तो निश्चित रूप से उन बाधाओं पर सफलता प्राप्त होती है। हमें चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए और उनका डटकर सामना करना चाहिए। श्री मालवीय ने कहा कि परीक्षा हमें आत्म विश्लेषण के अवसर प्रदान करती है इसलिए उसे एक उत्सव के रूप में हमें लेना चाहिए और परीक्षा से डरना नहीं चाहिए। इसी भाई को निकालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 27 जनवरी को प्रात: 11 बजे पूरे देश के विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें सफल जीवन की दिशा धारा तय करने के सूत्र बताएंगे। भाजपा जिलाअध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने कहा कि जीवन में प्रतिशत और अंकों के चक्कर में ना पढक़र ज्ञान और सीखने की प्रवृत्ति को विकसित करते हुए उत्कृष्टता प्राप्त करना ही वास्तव में विद्यार्थी जीवन का उद्देश्य है। इसी प्रक्रिया से होकर महान लोग निकले हैं और इसी प्रक्रिया से होकर आप लोग जीवन में महान पदों को प्राप्त करते हुए इस राष्ट्र की सेवा कर सकेंगे । श्री खंडेलवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को बनाया और जब उन्होंने विद्यार्थियों के विषय में सोचा कि ऐसी क्या समस्या है जो उन्हें सबसे अधिक पीडि़त करती है तो ध्यान में आया कि वास्तव में परीक्षा का तनाव है जो हमें सबसे अधिक चिंता ग्रस्त करता है इसी चिंता में विद्यार्थियों के माता पिता और शिक्षक भी रहते हैं और इस चिंता से मुक्ति पाने के लिए ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पिछले 6 वर्षों से परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों के तनाव को दूर करने आत्मविश्वास को जागृत करने और सफलता के मंत्रों को देने के लिए प्रतिवर्ष विद्यार्थियों से संवाद कर उन्हें सकारात्मक सोच रखने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के मंत्र देते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को भाजपा जिला महामंत्री राजेश यादव एवं मनीष सोलंकी के साथ ही भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक एवं कार्यक्रम के जिला प्रभारी पंकज वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में 45 विद्यार्थियों के 552 विद्यार्थियों ने सहभागिता की प्रत्येक विद्यालय के प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार के अतिरिक्त सारे प्रतिभागियों में से प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए। इसमें तृतीय पुरस्कार सेन धाम विद्यालय द्वितीय पुरस्कार किंग जॉर्ज स्कूल तथा प्रथम पुरस्कार उत्कृष्ट विद्यालय के छात्रों ने प्राप्त किया। कार्यक्रम प्रारंभ होने के पूर्व श्रीमती रीना जैन, हिना राठौर एवं साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का परिचय भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मोनिका शर्मा एवं स्वाति नामदेव के द्वारा कराया गया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेत्री श्रीमती रेनू गुप्ता तथा भाजयुमो नेता राहुल गोस्वामी ने किया इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती राखी झालानी अनुसूचित जाति मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय दायमा पार्षद, अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, आलोक साहू, गोपाल खत्री, निलेश वर्मा, नयन कानूनगो, देवेंद्र नवगोत्री, मनोज डोडिया, महिला मोर्चा सीनियर मंडल अध्यक्ष श्रीमती नीतू जाधव, श्रीमती क्षमा पटेल, श्रीमती प्रेरणा महाजन, सुश्री प्रतिभा प्रसाद, श्रीमती आशा पटेल श्रीमती रानू शर्मा. भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ जिला सह संयोजक श्रीमती बबीता पवार, सुश्री ज्योति सूर्यवंशी, डॉ. प्रतिभा शर्मा, रूद्र पटेल, श्रीमती मीना तारानी, श्रीमती सोनम बैरागी, महेंद्र सिंह सरपंच, अर्जुन सिंह चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में आभार भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अजय सिंह चौहान ने व्यक्त किया। जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र चौधरी व सह प्रभारी कमल अहिरवार ने संयुक्त रूप से दी।

Post Author: Vijendra Upadhyay