विधायक श्रीमंत पंवार ने किया नवीन विकास कार्यों का भूमि पूजन

देवास । विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा शहर में निरंतर हो रहे विकास कार्यों की कड़ी में 04 नवीन विकास कार्यों को जोड़ते हुए शहर में बहादुर शाह मार्ग एवं विजया रोड़ पर 70 लाख की लागत से नाली एवं फुटपाथ निर्माण कार्य, तिलकराज होटल के पीछ 06 लाख की लागत से डामरीकरण निर्माण कार्य, शिवशक्ति नगर में 07 लाख की लागत से डामरीकरण रिनीवल कार्य, वार्ड क्र. 01 बिलावली स्थित शासकीय स्कूल परिसर में 23 लाख की लागत से 02 नवीन अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य का तथा 13.5 लाख की लागत से गिरिराज पानी की टंकी से भक्ति एवेन्यु गेट तक नवीन जल वितरण पाइपलाइन डालने के कार्य का महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन एवं विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, राजस्व विभाग समिति अध्यक्ष जितेंद्र मकवाना, लोक निर्माण विभाग समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बेस, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, पार्षद भूपेश ठाकुर, दीपेश कानूनगो, राजा अकोदिया तथा पार्षद प्रतिनिधि नितिन आहूजा, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी एवं अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेशमंत्री जुबेर लाला, विपुल अग्रवाल आदि जनप्रतिनिधियों.के साथ भूमि पूजन किया गया।
विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में चंहुंमुखी विकास हो रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा देवास शहर को करोड़ों रूपये विकास कार्यों के लिये दिये गये। हमने देवास शहर में विकास कार्य निरंतर किये जाने साथ ही नवीन विकास कार्यों को और गति दे रहे हैं और शहर को एक पूर्णरूप् से विकसित शहर के रूप में डेवलप कर रहे हैं। शहर के चारों ओर एम.आर. रोड़ के निर्माण के साथ वार्डों में भी जनता की मूलभूत सुविधाओं में सड़क, नाली, पानी, बिजली अदि सुविधाओं का ध्यान रखते हुए विकास कार्य किये जा रहे हैं।

Post Author: Vijendra Upadhyay