साईंस कॉलेज मार्ग में बॉक्स कल्वर्ट में स्लेब कल्वर्ट का कार्य 2 दिवस में किया जाएगा पूर्ण,वर्षाकाल में भी नहीं आएगी समस्या


——–
मेंढकी धाकड़ से साईंस कॉलेज तक 1.20 कि.मी.मार्ग दो सप्ताह में किया जाएगा पूरा
———
बिलावली से ग्राम राजपुरा होते हुये साईंस कॉलेज मार्ग से विद्यार्थियों को होगा लाभ
——-
देवास 16 जून 2023/ कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग संभाग देवास ने बताया कि देवास जिले के बिलावली से ग्राम राजपुरा होते हुए साईंस कॉलेज मार्ग लम्बाई 3.90 कि.मी. का निर्माण कार्य प्रगतिरत है। मार्ग में ग्राम मेंढकीधाकड़ से साईंस कॉलेज तक की लम्बाई 1.20 कि.मी. है । मार्ग में नाला पर बॉक्स कल्वर्ट का कार्य प्रगतिरत है एवं बॉक्स कल्वर्ट का कार्य 70 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है । उक्त बॉक्स कल्वर्ट में स्लेब कल्वर्ट का कार्य 2 दिवस में पूर्ण किया जावेगा। जिससे मेंढकीधाकड़ एवं साईस कॉलेज की कनेक्टिविटी हो जावेगी एवं वर्षाकाल में भी समस्या नहीं आएगी । शेष लम्बाई में भी तीव्रगति से कार्य प्रगतिरत है । जिसमें सबग्रेड तैयार कर सी.आर.एम. ( गिट्टी ) का कार्य प्रगतिरत है । कार्य 1.20 कि.मी. को 30 जून तक पूर्ण किये जाने की कार्य योजना है । उक्त भाग में सी.सी. मार्ग का निर्माण किया जावेगा । देवास जिले के बिलावली से ग्राम रजापुरा होते हुये साईंस कॉलेज मार्ग लम्बाई 3.90 कि.मी. मध्य प्रदेश शासन लोक निर्माण विभाग मंत्रालय , भोपाल द्वारा राशि लगभग 07 करोड़ 35 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त है । लोक निर्माण विभाग अंतर्गत बिलावली से ग्राम रजापुरा होते हुये साईंस कॉलेज मार्ग लम्बाई 3.90 कि.मी. से जिले के विद्यार्थियों को लाभ होगा ।

Post Author: Vijendra Upadhyay