दीपेश कानूनगो का आमरण अनशन समाप्त


– 30 घंटे में ही कर्मचारियों को मिली सैलरी
देवास। देवास नगर निगम में कर्मचारियों समय पर वेतन नहीं मिलने को लेकर कांग्रेस पार्षद दीपेश कानूनगो 17 जुलाई से नगर निगम के सामने आमरण अनशन पर बैठे थे। 18 जुलाई को शाम 6 बजे प्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने जूस पिलाकर उनका आमरण अनशन खत्म करवाया। जैसे ही पूर्व मंत्री दीपक जोशी को सूचना मिली नगर निगम में कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी डालना शुरू हो गई है उन्होंने एबी रोड स्थित दीपेश कानूनगो के लिए बनाए गए आमरण अनशन स्थल पर पहुंचकर उनका अनशन खत्म करवाया। अनशन स्थल पर दीपक जोशी ने कहा कि जो पार्टी 1 माह का विकास पर्व मनाने जा रही थी वो अपने कर्मचारियों को समय पर सैलरी नहीं दे पा रही है। इस स्थिति को देखते हुए दीपेश कानूनगो को आमरण अनशन करना पड़ा। कुछ कर्मचारियों की सैलरी डालने के बाद हमने दीपेश भाई से अनुरोध किया कि आप अपना अनशन खत्म करें। इस अवसर पर दीपेश कानूनगो ने कहा कि नजुल एवं पैकी की समस्या से आमजन काफी परेशान है आगे मैं इसके लिए भी आंदोलन करूंगा। इस अवसर पर पं. रितेष त्रिपाठी, राकेश शर्मा, गुरूचरण सलूजा, प्रयास गौतम, हिम्मत चावड़ा, जितेन्द्र गौड़, संजय आचार्य, रोशन रायकवार, राजेश राठौर, प्यारे मियां पठान, अनुपम टोप्पो, दिग्विजयसिंह झाला, विजय चौहान, नईम एहमद, मुकेश पटेल, विश्वजीतसिंह चौहान, कालूसिंह राजपूत, खलील शेख, विक्रम धाकड़, राहुल पंवार, जयराम मालवीय, महेन्द्रसिंह ठाकुर, रोहित अंधेरिया, दीपक जाटवा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay