बाघ दिवस के उपलक्ष्य में 10 किमी दौड एवं सायकल रैली 29 को

– मिसेस इंडिया 2023 अपेक्षा डबराल भी होगी शामिल

देवास। अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस 2023 दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष 29 जुलाई को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। बाघों की घटती आबादी से प्रकृति पर पडने वाले दुष्प्रभावों को आम-जन तक पहुंचाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस की स्थापना वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग टाईगर समीट में की गई। इस क्रम में देवास वनमण्डल अंतर्गत वन्यप्राणी अभ्यारण्य द्वारा 25 से 29 जुलाई तक खिवनी अभ्यारण्य की सीमा के आस-पास बसे ग्रामों में बाघ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बाघों के महत्व के बारे में स्कूली बच्चों को शिक्षा दी जा रही है। 29 जुलाई 2023 को अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के उपलक्ष्य पर देवास में 10 किलोमीटर की दौड एवं साईकल रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें प्रतिष्ठित आर.एफ.सी. जुम्बा अकेडमी भोपाल द्वारा प्रतिभागियों का मनोबल बढाने हेतु जुम्बा किया जावेगा साथ ही इसमें मिसेस इंडिया 2023 अपेक्षा डबराल भी शामिल रहेंगी।

Post Author: Vijendra Upadhyay