टायगर डे पर मैराथन दौड एवं सायकल रैली का आयोजन

देवास। वन मंडल देवास में इंटरनेशनल टाइगर डे पर खिवनी अभ्यारण एवं इको टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से संचालित अरण्य जंगल रिजॉर्ट के द्वारा मैराथन दौड़ एव साइकिल रैली का कार्यक्रम आयोजन किया गया। नेशनल टाइगर डे पर शंकरगढ़ हिल्स में मैराथन दौड़ एवं तुकोजीराव पवार स्टेडियम से साइकिल रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि ऋषभ गुप्ता कलेक्टर, विशेष अतिथि एसपी देवास संपत उपाध्याय, मिसेज इंडिया अपेक्षा डबराल एवं वन मंडल अधिकारी प्रदीप मिश्रा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्प माला से स्वागत एसडीओ देवास संतोष शुक्ला, अधीक्षक खिवनी अभ्यारण विकास मोहरे, वन परीक्षेत्र अधिकारी देवास देवेंद्र सिंह चौहान एवं समरजीत सिंह के द्वारा किया गया, साथ ही खिवनी अभ्यारण द्वारा टाइगर दिवस का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। मैराथन दौड़ का शुभारंभ शंकरगढ़ से एसडीओपी देवास संतोष शुक्ला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया वहीं तुकोजीराव पंवार स्टेडियम भोपाल रोड साइकिल रैली का शुभारंभ मिसेज इंडिया अपेक्षा डबराल द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कलेक्टर ने अपने उद्बोधन में वन एवं वन्य प्राणी, पर्यावरण सुरक्षा पर प्रकाश डालते हुए शंकरगढ़ हिल्स के पुनरुद्धार तथा संरक्षण हेतु किए गए प्रयासों के लिए तत्कालीन वन संरक्षक पी एन मिश्रा एवं ग्रीन आर्मी देवास के योगदान की प्रशंसा के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने के लिए वर्तमान डीएफओ प्रदीप मिश्रा की प्रशंसा की। एसपी देवास संपत उपाध्याय द्वारा मध्यप्रदेश को इस वर्ष टाइगर स्टेट का दर्जा मिलने पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई दी गई तथा वन एवं वन्य जीव के संरक्षण एवं जागरूकता हेतु वन विभाग की प्रशंसा की गई। वन मंडलाधिकारी देवास श्री प्रदीप मिश्रा द्वारा खिवनी अभ्यारण के बारे में जानकारी दी गई तथा अभ्यारण में वन्य प्राणियों के संरक्षण एवं विकास के लिए जानकारी साझा की गई मिसेज इंडिया अपेक्षा डबराल द्वारा बाग तथा वन्य प्राणी संरक्षण हेतु इको सिस्टम के बारे में बताया गया, बच्चों को संरक्षण हेतु समझाइश दी और बताया कि इकोसिस्टम में बाघ का क्या महत्व है साथ ही अंतराष्ट्रीय टाइगर डे पर कराए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के लिए वन विभाग राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा की।
साइकिल रैली में कलेक्टर देवास, पुलिस कप्तान देवास एवं वन मंडल अधिकारी देवास द्वारा स्वयं साइकिल चलाकर प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया गया। बाघ तथा तेंदुए की ड्रेस पहने हुए बच्चों के द्वारा सबको आकर्षित किया गया, साथ ही रैली के समापन स्थल पर रिचा जैन द्वारा संचालित रिचा फिटनेस क्लब भोपाल एवं अरण्य जंगल रिजॉर्ट द्वारा जुंबा का रंगारंग प्रस्तुतिकरण किया गया।
बाघ दिवस कार्यक्रम में विशेष सहयोग के लिए एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज के सेक्रेटरी अमरजीत सिंह खनूजा, अभिषेक श्रीवास्तव(भोपाल), रामबाबू पटेल, दिनेश सिंह चौहान, समरजीत सिंह, जितेंद्र गोस्वामी, यश पांचाल, हेमंत वर्मा ग्रीन आर्मी देवास एवं हिंद फौज अकैडमी का स्वागत किया गया। मैराथन दौड़ में बालिका वर्ग के प्रतिभागियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान में क्रमशः तनु कंवारिया, लक्ष्मी पर्वत, सलोनी मालवीय एवं बालक वर्ग में राजकुमार बगड़िया, शिव नारायण अहिरवार एवं रोहित चौधरी को ट्राफी तथा नकद पुरस्कार प्रदान किया गया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को भी मेडल प्रदान किया गया कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार अधीक्षक खिवनी विकास मोहरे द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में वन विभाग के मुख्य अधिकारी/कर्मचारी गण वन परिक्षेत्र अधिकारी भीम सिंह सिसोदिया, शैलेंद्र सोलंकी, नारसिंह भूरिया, बिसेन सिंह मौर्य, रितु चौधरी, विधि सिरोलिया, वंदना ठाकुर, सत्येंद्र ठाकुर, शौर्य खरे तथा परिक्षेत्र सहायक किशन कुरील, राजेंद्र चुंडावत, तुलसीराम कहार, राजेंद्र ठाकुर, पुंडरीक तिवारी, सोबल सिंह भाटी, श्याम शर्मा अंकित मंडलोई, राजेश चौहान, दिनेश धाकड़ आदि उपस्थित रहे।

Post Author: Vijendra Upadhyay