विश्व स्तरीय साइकलिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के शीर्ष 11 साइकिलिस्ट में पांच देवास शहर से


देवास। शहर में लोगों का स्वास्थ्य के प्रति रुझान पिछले कुछ वर्षों में और अधिक बड़ा है। खासतौर पर रनिंग और साइकलिंग के प्रति पिछले दो वर्षों में लोगों की रुचि बहुत बड़ी है। सर्दी हो या बारिश लोग सवेरे रनिंग वह साइकलिंग करते हुए नजर आते हैं। हंड्रेड डेज ऑफ़ रनिंग एंड साइकलिंग (एच डी ओ आर) एक वर्चुअल प्लेटफार्म है जिसके द्वारा 100 दिन की साइकलिंग इवेंट प्रतिवर्ष करवाई जाती है, जिसमें विश्व भर से हजारों लोग शामिल होते हैं। इस वर्ष यह प्रतियोगिता 7 सितंबर से 17 दिसंबर तक आयोजित की गई जिसमें लगभग 3000 साइकिलिस्ट ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश से शीर्ष 11 में साइकिलिस्ट में प्रथम स्थान सहित पांच साइकिलिस्ट देवास शहर से रहे। साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता ने 100 दिन में 7501 किलोमीटर साइकिल चलाकर 34699 पॉइंट हासिल किये व प्रथम स्थान प्राप्त किया। साइकिलिस्ट हेमंत वर्मा ने 100 दिन में 7608 किलोमीटर साइकिल चलाकर 32698 पॉइंट अर्जित कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। विमल बाजपेई ने 28249 पॉइंट अर्जित कर प्रदेश में सातवां स्थान हासिल किया। साइकिलिस्ट कृष्णपाल सिंह राठौड़ 27961 पॉइंट अर्जित कर प्रदेश में नया स्थान प्राप्त किया। साइकिलिस्ट अजय पंडित ने 26195 पॉइंट अर्जित कर प्रदेश में 11वा स्थान प्राप्त किया।
साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 14वें स्थान पर रहे व हेमंत वर्मा की अंतरराष्ट्रीय रैंक 24 रही। साइकिलिस्ट हेमंत वर्मा ने आखिरी के 20 दोनों में 2500 किलोमीटर साइकिलिंग की। साइकिलिस्ट आशीष गुप्ता ने आखिर के 20 दिन में 3253 किलोमीटर साइकिलिंग की जिसमें ऑडेक्स द्वारा आयोजित बीआरएम राइड 200 किलोमीटर 9 घंटे में, 300 किलोमीटर 15 घंटे, में 400 किलोमीटर 24 घंटे में और 600 किलोमीटर की राइड और 38घंटे 36 मिनट में समाप्त की और दोबारा एस आर उपाधि प्राप्त की। इन सभी साइकिलिस्ट को देखकर शहर के कई लोग साइकिलिंग से जुड़ चुके हैं और प्रतिदिन साइकलिंग कर रहे हैं। हेमंत वर्मा देवास साइकलिंग क्लब के डायरेक्टर है व आशीष गुप्ता देवास जिला साइकलिंग एसोसिएशन के प्रेसिडेंट हैं। इन दोनों साइकिलिस्ट ने पिछले कुछ वर्षों में कई आयाम हासिल कीये हैं और सैकड़ो लोगों को साइकिलिंग से जोड़ा है। इस अवसर पर देवास फिटनेस लवर्स के संस्थापक प्रद्युमन सिंह राठौड़,स्वप्निल वर्मा,विनोद पटेल, अभिषेक लाठी, सचिन शर्मा, मोहिते व अन्य सदस्यों ने सभी विजेताओ साइकिलिस्ट का पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया।

Post Author: Vijendra Upadhyay