फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में वार्षिक उत्सव समारोह संपन्न

– मध्यप्रदेश की पहली वैल्यूस एजुकेशन लैब का हुआ शुभारंभ

देवास/ उज्जैन बायपास स्थित फेथ फाउंडेशन ग्लोबल स्कूल में वार्षिकोत्सव उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। मध्य प्रदेश की पहली वैल्यू एजुकेशन लैब श्सक्षमश् का शुभारंभ आधुनिक परिप्रेक्ष्य में नैतिक शिक्षा से छात्रों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से किया गया। सक्षम के प्रमुख मयंक सोलंकी जी द्वारा छात्रों से प्रश्न पूछ कर वैल्यू एजुकेशन से प्राप्त लाभ का मूल्यांकन किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय के इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ फेथ फाउंडेशन के डायरेक्ट अभिषेक दोषी, सुधीर कुकरेजा, संकेत शाह, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ एस परिमला एवं मयंक सोलंकी के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुवात डायरेक्टर अभिषेक दोषी के स्वागत उदबोधन से हुई । इसके पश्यात एकेडमिक डायरेक्टर डॉ एस परिमला ने वर्ष भर की गतिविधियों का लेखा.जोखा प्रस्तुत कर विद्यालय के उत्तरोत्तर उन्नति की ओर ध्यान आकर्षित किया। छात्र.छात्राओं के वर्ष भर क्षमताओं के मूल्यांकन के आधार तथा कार्यक्रम विशेष मोस्ट सपोर्टिव पेरेंट्स को भी पुरस्कृत किया गया।थ्थ्ळै सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की थीम श्विस्मय श्विषय के अनुरूप श्विस्मितश् कर देने वाली थीए जिसमें 7 वंडर्स को आधुनिकता के साथ जोड़कर नृत्य नाटिकाएं प्रस्तुत की गई। जिसमें प्री प्राइमरी एक्शन सांगए चाइना का फैन डांस एरोबोटिकए जॉर्डन ए ब्राजील का सांभा कार्निवाल श्हम इंडिया वाले ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।आधुनिक जीवन शैली जिस पर पूर्णतया निर्भर है एऐसे जोमैटो स्विग्गी एओला. उबर एई.कॉमर्स की उपयोगिता को दर्शाते छात्रों के नाट्य प्रस्तुतीकरण ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अंत में सभी छात्रों और अध्यापकों ने त्त्त् मूवी सॉन्ग नाचो एनाचो एनाचो गाने की एकता उत्साह उमंग से प्रभावी प्रस्तुती दी। दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से सभी का उत्साहवर्धन कर कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंसा की। कार्यक्रम को सफल और रोचक बताया । कार्यक्रम का समापन सभी आगंतुकों का आभार जताने और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।

Post Author: Vijendra Upadhyay