शिवानी दीदी कार्यक्रम को लेकर सामाजिक व धार्मिक संस्था सदस्यों की बैठक संपन्न

देवास। अंतराष्ट्रीय आध्यात्मिक प्रवक्ता शिवानी दीदी का आगामी 4 जनवरी को देवास में आयोजित होने वाले भव्य सत्संग प्रवचन कार्यक्रम को सफल क्रियान्वयन व व्यापक तैयारियां को लेकर एक आवश्यक बैठक धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, सदस्यों की उपस्थिति में ब्रह्माकुमारी सेंटर कलानी बाग पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की जिला संचालीका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता दीदी के आतिथ्य में आयोजित की गई। जिसमें नगर के सभी भक्तों को निमंत्रण पहुंचे इसके लिए निर्णय लिया गया। देवास के इस गौरवमय कार्यक्रम की भव्यता को लेकर नगर के गणमान्य नागरिको समाजसेवीयों ने अपने-अपने सुझाव दिए। उन्हें अमल में लाकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। ब्रह्माकुमारी बहन प्रेमलता दीदी ने कहा कि है कार्यक्रम आपका है। इसको सफल बनाना देवास के लिए गौरव की बात है। आध्यात्म की मूर्ति शिवानी दीदी का प्रथम आगमन स्थान की उपलब्धता के लिए पहले आए पहले पाए 30 मिनट पूर्व स्थान ग्रहण करें। सभी भक्तों के लिए एंट्री गेट के बाहर जलपान एवं चाय की निशुल्क व्यवस्था मां चामुंडा सेवा समिति की ओर से की गई है। निशुल्क एंट्री पास के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूर करें। कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील समाजसेवी दीपक मन्नू लाल गर्ग, रामेश्वर जलोदिया, कमल चावला, राजेश गोस्वामी, नारायण व्यास, नरेंद्र मिश्रा, इंदर सिंह गोड, उमेद सिंह राठौर, दिनेश सांवलिया, चंद्रभान लालवानी, विवेक भाई, अपुल श्री बहन, मनीषा बहन, हेमलता बहन, शकुंतला बहन, सफला रत्न प्रभा बहन, अखिलेश भाई ,राम भाई किरण बहन ने की है।

Post Author: Vijendra Upadhyay