सीआईए द्वारा आयोजित गोल्डन स्टार कराओके का ग्रैंड फिनाले हुआ सम्पन्न

– विजेता प्रतिभागियों को नगद पुरुस्कार दिए गए

देवास/ सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के डायरेक्टर चरनजीत अरोरा द्वारा गायन क्षेत्र के गायकों के लिये देवास में पहली बार “गोल्डन स्टार कराओके” प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। जिसमें चार चरणां में 120 गायकों में से 25 गायकों का चयन किया गया था।
इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले दिनांक 25 दिसंबर 2023 को सेन्ट्रल इण्डिया एकेडमी के ऑडिटोरियम के रखा गया था। जिसमें 25 चयनित गायकों द्वारा भाग लिया गया। आयोजन में निर्णायकों की भूमिका विजय पाठक, अजय सोलंकी व दीपक कर्पे जी द्वारा निभाई गई।
कार्यक्रम की शुरुवात निर्णायकों और स्कूल डायरेक्टर द्वारा माँ सरस्तवी की पूजा अर्चना कर की गयी। ग्रैंड फिनाले में चयनित सभी 25 प्रतिभागियों द्वारा उनके पसंद के गीत गाने का अवसर प्रदान किया गया। हर गीत के इतिहास पर विवेक भटनागर द्वारा प्रकाश डाला गया।
निर्णायकों द्वारा निर्णय में प्रथम पुरस्कार मिनीक्षी हिवराड़े को “कुॅहू-कुहूॅं बोले कोयलिया” के लिये गोल्डन स्टार कराओके ट्रॉफी व 31000/-रू. नगद प्रदान किया गया व द्वितीय पुरस्कार राहुल गांधर्व को “तेरे बिन नही लगदा दिल मेरा” के लिये गोल्डन स्टार ऑफ करोओके ट्राफी व 21000/-रू. नगद एवं तीसरा पुरस्कार सतीश पटेल को “लागा चुनरी में दाग” के लिये गोल्डन स्टार ऑफ कराओके ट्रॉफी व 11000/-रू. नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों, निर्णायकों व कार्यक्रम में विशेष योगदान हेतु मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर, यजत इवेंट के विजेंद्र उपाध्याय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रमों के आयोजनों में विद्यालय के संगीत शिक्षकों अर्जुन बेलावत एवं प्रीतम सेंधालकर का विशेष योगदान रहा। साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन उदय टाकलकर द्वारा किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay