दिव्य योग संस्थान ने किया राम भक्तों का अभिनंदन


– मुंबई से अयोध्या पैदल जा रहे राम भक्त भजन संध्या में झूम उठे, भंडारे का हुआ आयोजन

देवास। मुंबई से अयोध्या भगवान रामलला दर्शन के लिए पैदल जा रहे राम भक्तों का जत्था गुरुवार को देवास पहुंचा, जिनका नगर में जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। साथ ही स्थानीय मंडी धर्मशाला में दिव्य योग संस्थान के योग गुरु राजेश बैरागी के सानिध्य में राम भक्तों के सम्मान में एक शाम राम के नाम कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राम भक्तों का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक गायत्रीराजे पवार, देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, योगाचार्य डॉ. बी.के. तिवारी, श्रीराम शरणम् संस्था के इंद्रसिंह नागर, फूलसिंह चावड़ा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीराम व हनुमानजी की पूजा-अर्चना व आरती के साथ हुई। तत्पश्चात श्रीराम के जीवन पर योग गुरु राजेश बैरागी ने सारगर्भित उद्बोधन दिया। तत्पश्चात योग गुरु बैरागीजी के साथ पिछले दिनों देवास से अयोध्या तक दौड़ कर यात्रा करने वाले उनके सहयोगियों का भी सम्मान किया गया। इस दौरान इच्छावर से आए भजन गायक सूरदास प्रहलाद ने भगवान श्रीराम से जुड़े भजनों की प्रस्तुति देकर माहौल को राम मय कर दिया। इन भजनों पर मुंबई से आए राम भक्तों सहित उपस्थित योग साधक भी झूम उठे। इसी दौरान अयोध्या से आए अक्षत कलश को भी कार्यक्रम स्थल पर लाया गया, जिसे विधायक गायत्रीराजे पवार ने अपने सिर पर धारण किया और मंच पर लाई। उसके बाद उपस्थितजनों ने कलश की पूजा-अर्चना की। मुंबई से आए राम भक्तों द्वारा राम पालकी लाई गई थी, जिसे मंच पर रखकर पूजा-अर्चना की गई। उक्त जानकारी संस्थान के सचिव अभिषेक जैन ने दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तुकोजीराव पवार स्टेडियम, गुरुद्वारा व देवास ग्रीन कालोनी के योग साधक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसादी का आयोजन किया गया।

Post Author: Vijendra Upadhyay